21 दिसंबर 2023 के दिन बॉलीवुड के सुपरस्टार, शाहरुख खान,जिन्हें किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। बीते साल शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हुई थी, भले ही शाहरुख की यह फिल्म अनुमान के अनुसार उतना प्रभावशाली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं कर सकी, जितना उनकी पिछली फिल्मों जवान और पठान ने किया था,पर फिर भी शाहरुख के फैंस के लिए डंकी फिल्म खास रही। लेकिन अब शाहरुख खान के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है,जो कि शाहरुख की आगामी फिल्म “किंग” की कास्ट को लेकर है।

शाहरुख खान की फिल्म किंग का नया अपडेट:
शाहरुख की आने वाली नई फिल्म किंग की शूटिंग 20 मई 2025 से शुरू हो गई है। किंग के डायरेक्शन की बात करें तो इसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया जाएगा। सिद्धार्थ इससे पहले कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं, जिनमें, वॉर,पठान और फाइटर शामिल हैं।
फिल्म किंग को लेकर शाहरुख के फैंस काफी उत्सुक हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि फिलहाल किंग की रिलीज डेट को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया गया है।
किंग मूवी की कास्ट:
हालही में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फिल्म किंग में एक नए कलाकार “सौरभ शुक्ला” को काम करने का मौका दिया है। साथ ही शाहरुख ने सौरभ को एक मिस्ट्री गिफ्ट भी भेजा और उनकी किंग फिल्म में काम करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
वहीं शाहरुख के फैंस के बीच एक सवाल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है,जोकि शाहरुख की फिल्म किंग की स्टार कास्ट को लेकर है। इसकी कंफर्मेशन अब सामने आ चुकी है। फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ साथ कई बड़े दिग्गज कलाकार नजर आएंगे, जिनमें अनिल कपूर, अरशद वारसी, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, सौरभ शुक्ला, जयदीप अहलावत,अभय वर्मा,राघव जुयाल के साथ साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।

किंग मूवी शूटिंग लोकेशन:
फिल्म की शूटिंग भले ही 20 मई से शुरू हो गई हो, पर फैंस के बीच इस बात की भी उत्सुकता बनी हुई है,कि इस बार शाहरुख खान की फिल्म किंग में कौन-कौन से नए देश देखने को मिलेंगे। क्योंकि जिस तरह से शाहरुख की पिछली फिल्म “पठान” की शूटिंग स्पेन,अफगानिस्तान जैसे देशों में हुई थी, इस बार भी दर्शक इस तरह का नया प्रयोग देखना चाहते हैं। हालांकि फिलहाल किंग की शूटिंग मुंबई में चल रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Alappuzha Gymkhana Hindi Dubbed OTT Release,अलाप्पुझा जिमखाना हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज़








