Shahkot Review In Hindi:Shahkot नाम की एक पंजाबी फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हुई है जो रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गयी है। इस फिल्म में आपको गुरु रंधावा, राजबब्बर, भारती दत्त नेहा दयाल और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की स्टोरी इंगेजिंग है आप फिल्म को लास्ट तक देखना चाहेंगे।
जब बात इंडिया पाकिस्तान की हो तो विषय खुद ब खुद कॉन्ट्रोवर्षीयल रूप लेलेता है और यही हुआ है गुरु रंधावा की इस फिल्म शाहकोट के साथ।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी शुरु होती है इक़बाल सिंह (गुरु रंधावा) से जो अपनी दादी के पास UK जाने के लिए पंजाब इंडिया में बने अपने घर से निकलता है लेकिन विदेश जाने का ये सफर इक़बाल की पूरी जिंदगी की कहानी ही बदल देता है। इक़बाल का ये विदेशी सफर किस तरह उसे नए मोड पर लाकर खड़ा करता है ये देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा।
इक़बाल जिस विदेशी यात्रा के लिए निकलता है वो उसे पाकिस्तान लेजाकर छोड़ती है। जब इक़बाल को इस बात का पता चलता है तो उसके बस में कुछ भी नहीं रहता है। अब ये इक़बाल पाकिस्तान के ही एक राजनेता (अब्बा जी)के वहां काम करने लगता है वो भी पाकिस्तानी बनकर।पाकिस्तानी राजनेता (अब्बा जी) के रोल में राजबब्बर नजर आएंगे जिनकी बेटी का रोल कर रही है ईशा तलवार।
पाकिस्तान में रह कर कैसे गुरु और ईशा के बीच प्यार की शुरुआत होती है और कैसे गुरु वापस इंडिया पहुंचेगा, पहुंचेगा भी या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस पंजाबी फिल्म को देखना होगा।
pic credit imdb
क्यों हुई फिल्म पर कण्ट्रोवरसी?
फिल्म में इक़बाल का रोल कर रहे गुरु जिस तरह पाकिस्तान पहुंच जाते है और अपनी असली पहचान को छुपाकर पाकिस्तानी बन कर, पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पड़ना और फिर उससे शादी भी करना ये सब देख कर कुछ इंडियन पंजाबीयों ने इस फिल्म का विरोध किया है। साथ ही फिल्म को पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म की प्रोडक्शन –
फिल्म के डायरेक्टर है राजीव ढिंगरा और फिल्म की कहानी के लेखक है दविंदर विर्क। फिल्म का प्रोडक्शन वर्क अच्छा है। जिस तरह के सीन्स शूट किये गए है बेस्ट सिनेमाटोग्राफी आपको देखने को मिलेगी। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्म के सीन्स को शूट करना फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हुए है।
करैक्टर्स की रिप्रेजेन्टेशन अच्छी है आप करैक्टर्स से कनेक्ट हो पाएंगे। साथ ही एक अच्छी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।अगर आप लवस्टोरी प्यार मोहब्बत वाली कहानियों में इंट्रेस्ट रखते है तो ये फिल्म आपको पसंद आयेगी।
निष्कर्ष:
फिल्म को 4 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया है जो आपको पंजाबी के साथ हिंदी तमिल तेलुगु में भी देखने को मिल जाएगी। अच्छी कहानी है इंडिया पाकिस्तान के बीच ऐसी कई लव स्टोरी आपने पहले भी एक्सपीरियंस की होंगी लेकिन ये स्टोरी आपको कुछ नए पन के साथ मिल रही है।
जिसे देख कर आपको मजा आएगा।इसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 55 मिनट का समय देना होगा।फ़िल्म को मेरी तरफ से 10 में से 5.5* की रेटिंग दी जाती है।
ये भी पढ़िये