करीना से मिले शाहिद कपूर पूरे 18 साल बाद की दोनों ने बात

Shahid Kapoor met Kareena and both of them talked after 18 years

करीना और शाहिद दोनों ही प्रतिभा से भरे हुए कलाकार है इन दोनों एक साथ पहली फिल्म फ़िदा की थी। केन घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म २००४ में रिलीज़ हुई थी जिसमे फरदीन खान भी मुख्य भूमिका में दिखायी दिए थे। करीना ने काम तो शाहिद के साथ फ़िदा से शुरू किया था पर वो शाहिद पर फ़िदा पहले ही होगयी थी।

साल था 9 मई 2003,जब शाहिद की पहली फिल्म बतौर एक्टर इश्क विश्क रिलीज़ हुई थी ।फिल्म रिलीज़ होते ही शाहिद को एक चॉकलेटी एक्टर का दर्जा मिला और इश्क विश्क एक सफल फिल्म रही बॉलीवुड शादी डॉट काम के अनुसार करीना ने जब पहली बार इश्क विश्क देखि तभी से उन्हें इस चॉकलेटी बोय से प्यार हो गया और वो शाहिद कपूर को टेक्स्ट मैसेज करने लगी।

इसके बाद इन दोनों का प्यार का सिलसिला चलता रहा शाहिद और करीना दोनों ने मिलकर चाइना टाउन,चुप चुप के,फ़िदा,जब वी मेट जैसी फिल्मे बनायीं।

क्यों हुआ दोनों का ब्रेकअप

शाहिद और करीना दोनों ने एक दूसरे को चार साल तक डेट किया था चार साल तक चला अफैर देख कर फैन को ये लगने लगा था के जल्द ही यह दोनों शादी करेंगे रिलेशन में आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक पल में ये दोनों बिछड़ गए।

इन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी किसी से छिपाया नहीं दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफी साफ़ थे। आज तक यह बात साफ नहीं हुई के इन दोनों ने आखिर ब्रेकअप किया क्यों था,पर डी एन ए की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कपूर के एक दोस्त ने इस बात का खुलासा किया, के शाहिद कपूर के ब्रेकअप की वजह करीना थी।

करीना कपूर ने शाहिद को धोखा दिया करीना अपनी शूटिंग के दौरान अपनी फिल्म के हीरो के साथ रिलेशन में आगयी थी जब इस बात का पता शाहिद को चला तब शाहिद ने करीना से अपना रिश्ता तोड़ लिया।

ब्रेकअप के बाद दोनों अलग-अलग हो गए करीना ने सैफ अली खान से शादी की तो वही शाहिद ने मीरा राजपूत से पर जब भी ये दोनों किसी पार्टी या इवेंट में मिलते एक दूसरे से मू चुराते नज़र आते थे पर अब जब शाहिद और करीना 44 वर्ष के होगये है। तब राजिस्थान जय पुर में होने वाले आइफा अवार्ड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक साथ दिखे।

पर अब यह दोनों एक दूसरे से मुँह नहीं चुरा रहे थे बल्कि बात करते नज़र आये करीना ने कुछ शाहिद से कहा फिर शाहिद ने उसका जवाब दिया पर यहां करीना काफी आत्मविश्वास से भरी हुई तो शाहिद कपूर थोड़े नर्वस दिखाई दे रहे है। अब इन दोनों का ये विडिओ इंटरनेट पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

भोजपूरी पावर स्टार पवन सिंह अब किस्से करेंगे शादी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment