कौन है सेक्स एजुकेशन अभिनेत्री emma mackey।

by Anam

Sex education actress emma mackey movies and tv shows:एम्मा मैके एक फ्रेंच और ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं ,इनका जन्म 4 जनवरी 1996 में फ्रांस में हुआ था। एम्मा ने वैसे तो काफ़ी फिल्म और सीरीज की है पर इनको पहचान नेटफ्लिक्स पर इनकी आयी वेबसीरीज ” सेक्स एजुकेशन ” से मिली।एम्मा मैके एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री है

एम्मा मैके नहीं है इंस्टाग्राम पर

दोस्तो आज कल के दौर में हर एक छोड़े बढ़े इंसान का इंस्टाग्राम अकाउंट होता है,ऐसे में सेलेब्रिटीज तो जरूर ही आपको इंस्टाग्राम पर मिल जाते हैं पर एम्मा ने यहां पर कुछ अलग किया एम्मा ने 2021 में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दीया था,उनका कहना था कि वे अपनी सोशल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं।

एम्मा मैके की फिल्में और सीरीज लिस्ट

एम्मा मैके ने वैसे तो सैक्स एजुकेशन सीरीज से खूब तारीफ बटोरी पर इसके साथ एम्मा ने और भी सीरीज और फिल्मों में काम किया है।

1- सबसे पहले एम्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2016 से की ,2016 में आई फिल्म “बैजर लेन” एक शॉट हॉरर फिल्म थी जिसे कॉलिन्स ने डायरेक्ट किया था। जिस्मे एम्मा मैके ने फ़िलिपा लुइस,निकोलस एगोनजोबी और सैम एंड्रयू के साथ काम किया था।

2- 2019 में आई एक टीवी सीरीज सेक्स एजुकेशन में एम्मा मैके ने काम किया,और ये टीवी सीरीज लोगो को काफी पसंद आयी।सेक्स एजुकेशन एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जिसमें अम्मा मैके के साथ आसा बटरफ़ील्ड और निकोटिंगटवा भी नज़र आए.अम्मा मैके ने सेक्स एजुकेशन सीरीज़ में माएवे विले का किरदाए निभाती नजर आई थी।

3-इसके बाद बात करे अम्मा मैके की अगली फिल्म की तो 2020 में जोसेफ बेट्स एक शॉर्ट कॉमेडी लाए थे जिसका नाम “टाई” था।इसमें भी अम्मा मैके ने काम किया था।

4- 2020 में एम्मा मैके ने “दा विंटर लेक”में भी काम किया था,इस फिल्म के निर्देशक शिल फिरें थे।”दा विंटर लेक”में एम्मा मैके के साथ अंसन वरदान और चार्ली मार्फी भी थे और ये एक ड्रामा, मिस्ट्री, थ्रिलर फिल्म थी।

5- “एफ़ेल” 2021 की एक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म थी जिसे मार्टिन बोरबोलन ने डायरेक्ट किया था,इस फिल्म में एम्मा मैके ने एड्रिएन बौर का किरदार निभाया था इनके साथ इस फिल्म में रूमेन ड्यूरिस नज़र आये थे।इस फिल्म की एमबीडीबी रेटिंग 7.7 है।

6- साल 2022 में आई एक कॉमेडी ड्रामा, रहस्य “देथ आन दा नील”में भी एम्मा मैके ने काम किया है।इस फिल्म ने क्रिटिक्स से काफी अच्छे पॉजिटिव रिव्यू पाए।

असुर जैसी वेब सीरिज एक से बढ़कर एक ३ धमाकेदार फिल्मे जिन्हे देखकर आंखे फटी रह जाएगी।

Kajal Raghvani Ka Viral Video: लईका ना चाही Defender वाला, भोजपुरी गाने की धूम।

Vicky kaushal birthday 2025: छावा के बाद विकी कौशल करेंगे इन दो फिल्मों से सिनेमाघरों में तांडव

आमिर खान और राजकुमार हिरानी दोबारा से देंगे ब्लॉकबस्टर, इस इंसान की बनेगी बायोग्राफी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment