नेटफ्लिक्स पर ‘सेलिंग द सिटी’ नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई है, इसमें टोटल 8 एपिसोड दिखाए गए हैं। हर एक एपिसोड की टाइमिंग लगभग 40 मिनट की रखी गई है। यह सीरीज पूरी तरह से रियल एस्टेट के बिजनेस के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखती है।
शो में हमें देखने को मिलता है कि किस तरह से रियल एस्टेट एजेंट काम करते हैं। इस वेब सीरीज की सबसे अच्छी जो बात है, वह यह है कि इसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी डब्ड में भी नेटफ्लिक्स पर डाला गया है।
सेलिंग द सिटी वेब सीरीज रिव्यू
सेलिंग द सिटी वेब सीरीज में आपको 7 से 8 लोगों की एक टीम देखने को मिलती है। यह सभी लोग एक ही रियल एस्टेट कंपनी में काम करते हैं, अब यह सभी रियल एस्टेट के बिजनेस में अपने कस्टमरों के साथ किस तरह से डीलिंग करते हैं, साथ ही इन सभी कैरेक्टरों की निजी जिंदगी में हमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी शो में देखने को मिलते हैं।
यह सीरीज हमें बताती है कि किस तरह से बड़े-बड़े लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की खरीद-फरोख्त की जाती है। शो के माध्यम से हमें यह भी पता लगता है कि इन बड़ी-बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में काम करने वाले लोगों को अपने द्वारा करवाई गई डीलों पर कितना कमीशन मिलता है।
सेलिंग द सिटी वेब सीरीज पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
यह वेब सीरीज पूरी तरह से रियल एस्टेट के एजेंट की जिंदगी को दिखाने के लिए बनाई गई है। जिनको अपने काम में बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं, अगर आप रियल एस्टेट बिजनेस से कहीं ना कहीं जुड़े हैं, तब आपको यह वेब सीरीज बहुत पसंद आने वाली है, और शायद इसे देखकर आपको ऐसा लगे कि यहां आपकी कहानी को ही टीवी पर दिखाया जा रहा है। अगर आपको रियल एस्टेट बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं है, तब आप इस सीरीज को देखकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। सीरीज में हमें कस्टमर बिहेवियर के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें पता चलती हैं, जो हमें हमारी असल जिंदगी में भी काम आ सकती हैं। शो के नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए, तो सीरीज को थोड़ा और छोटा किया जा सकता था, जो कि मेकर के द्वारा नहीं किया गया। कहीं-कहीं पर यह सीरीज हमें थोड़ी बोर भी फील कराती है, पर फिर भी इन सब चीजों को नजरअंदाज करके यह सीरीज एक बार देखी जा सकती है।
निष्कर्ष
यह शो आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज में हमें थोड़े बहुत एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं। अगर आपको रियल एस्टेट के बिजनेस में इंटरेस्ट है, या आपको इन बिजनेस में काम करने वाले लोगों के बारे में जानना है, तब आप इस वेब सीरीज को अपना टाइम दे सकते हैं। फिल्मड्रिप की तरफ से इस वेब सीरीज को दिए जाते हैं, पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Lara Movie Review: यह कम बजट फिल्म,अपने स्ट्रांग कंटेंट के बल पर दर्शको को खींच रही सिनेमा घरो में