जानिये कैसे यह शो आपके बिजनेस स्किल्स को और आगे ले जा सकता है

Selling The City Review HINDI

Selling The City Review HINDI:नेटफ्लिक्स पर ‘सेलिंग द सिटी’ नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई है इसमें टोटल 8 एपिसोड दिखाए गए हैं। हर एक एपिसोड की टाइमिंग लगभग 40 मिनट की रक्खी गयी है। यह यह सीरीज पूरी तरह से रियल इस्टेट के बिजनेस के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखती है।

शो में हमें देखने को मिलता है कि किस तरह से रियल स्टेट एजेंट काम करते हैं। इस वेब सीरीज की सबसे अच्छी जो बात है, वह यह है कि इसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी डब्ड में भी नेटफ्लिक्स पर डाला गया है।

सेलिंग द सिटी वेब सीरीज रिव्यू

सेलिंग द सिटी वेब सीरीज में आपको 7 से 8 लोगों की एक टीम देखने को मिलती है। यह सभी लोग एक ही रियल स्टेट कंपनी में काम करते हैं अब यह सभी रियल स्टेट के बिजनेस में अपने कस्टमरों के साथ किस तरह से डीलिंग करते हैं साथ ही इन सभी कैरक्टरों की निजी जिंदगी में हमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी शो में देखने को मिलते है।

यह सीरीज हमें बताती है कि किस तरह से बड़े-बड़े लग्जरी रियल स्टेट प्रोजेक्ट की खरीद फरोख्त की जाती है। शो के माध्यम से हमें यह भी पता लगता है कि इन बड़ी-बड़ी रियल स्टेट कंपनियों में काम करने वाले लोगों को अपने द्वारा करवाई गई डीलो पर कितना कमीशन मिलता है।

सेलिंग द सिटी वेब सीरीज पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट

यह वेब सीरीज पूरी तरह से रियल स्टेट के एजेंट की जिंदगी को दिखाने के लिए बनाई गई है। जिनको अपने काम में बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं अगर आप रियल स्टेट बिजनेस से कहीं ना कहीं जुड़े हैं तब आपको यह वेब सीरीज बहुत पसंद आने वाली है और शायद इसे देख कर आपको ऐसा लगे कि यहां आपकी कहानी को ही टीवी पर दिखाया जा रहा है। अगर आपको रियल स्टेट बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं है।

तब आप इस फिल्म को देखकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। सीरीज में हमें कस्टुमर बिहेवियर के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें पता चलती है जो हमें हमारी असल जिंदगी में भी काम आ सकती हैं। शो के नेगेटिव पॉइंट की बात की है तो सीरीज को थोड़ा और छोटा किया जा सकता था जो कि मेंकर के द्वारा नहीं किया गया। कहीं कहीं पर या सीरीज हमें थोड़ी बोर भी फील कराती है पर फिर भी इन सब चीजों को नजर अंदाज करके यह सीरीज एक बार देखी जा सकती है।

निष्कर्ष

यह शो आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं दे सकते हैं,क्योंकि इस सीरीज में हमें थोड़े बहुत एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं अगर आपको रियल स्टेट के बिजनेस में इंटरेस्ट है या आपको इन बिजनेस में काम करने वाले लोगों के बारे में जानना है तब आप इस वेब सीरीज को अपना टाइम दे सकते हैं फिल्मीड्रिप की तरफ से इस वेब सीरीज को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

1988 प्लेन क्रैश का रहस्य जानना चाहते हैं तो देखें यह शो

Love Yapa:क्या जुनैद की फिल्म इस मूवी का रीमेक है?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment