भोजपुरी सिनेमा की आइटम गर्ल सीमा सिंह मनाने जा रही 35वा जन्मदिन

By Anam
Published: Tue Jun, 2025 1:17 PM IST
Seema Singh 35th Birthday Bash Bhojpuri Star of 500+ Films Shines Bright

Follow Us On

भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और मॉडल सीमा सिंह का जन्म 11 जून 1990 में हुआ था।वह एक अच्छी डांसर भी है उन्हें भोजपुरी सिनेमा में आइटम क्वीन के नाम से भी बुलाया जाता है।सीमा अपना 35वा जन्मदिन मनाने जा रही है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

बेस्ट आइटम गर्ल का खिताब:

सीमा सिंह लगभग 500 से अधिक फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर थिरकती नजर आई है।उन्होंने 2008 में ‘कहां जयबा राजा नजरिया लड़ाई के’ से अपने करियर की शुरुआत की जिसमें इनके अभिनय और नृत्य की खूब सराहना हुई।

Seema Singh 1

सीमा सिंह अपने आइटम सॉन्ग के लिए भोजपुरी सिनेमा में जानी जाती है साथ ही उन्हें आइटम क्वीन का नाम भी दिया गया है।साल 2008 में उन्हें ‘बेस्ट आइटम गर्ल’ के खिताब से भी नवाजा गया था।

500 से अधिक फिल्में:

सीमा सिंह अपने आइटम नंबर के अलावा अभिनय के लिए भी जाने जाती है।उन्होंने निहत्था,राजा बाबू,दारोगा बबुनी,बम बम बोल रहा है काशी जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।जिसमें बम बम बोल रहा काशी और शिव रक्षक जैसी फिल्मों में सीमा सिंह के आइटम सॉन्ग खूब हिट रहे।

डांस अकादमी की शुरुआत:

सीमा सिंह को डांस से बचपन से प्यार था उनके पिता चाहते थे कि वह एक पुलिस अधिकारी बने और अच्छी नौकरी करे।

Seema Singh 2

पर सीमा की रुचि अभिनय और डांस की तरफ थी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने उनकी इच्छा का समर्थन किया जिस वजह से आज वह भोजपुरी सिनेमा में यह मुकाम हासिल कर पाई है।सीमा ने साल 2018 में सीमा सिंह डांस अकादमी की शुरुआत की जिसमें डांस और अभिनय की ट्रेनिंग दी जाती है।

एक मुलाकात के बाद प्यार:

सीमा सिंह और सौरव कुमार की मुलाकात साल 2017 में हुई जब सीमा टीवी रियलिटी शो डांस घमासान में जज के रूप में नजर आई थी।सीमा को सौरव का सपोर्टिव नेचर और सादगी पसंद आई और दोनों में दोस्ती हो गई धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।और दोनों ने एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।

साल 2019 में सीमा और सौरव ने एक निजी समारोह में शादी कर ली।उसके बाद दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम शिवाय रखा गया और यह परिवार एक खुशहाल जीवन बिता रहा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

CID वाले डॉक्टर सालुंखे हैं इतने करोड़ के मालिक।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read