भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और मॉडल सीमा सिंह का जन्म 11 जून 1990 में हुआ था।वह एक अच्छी डांसर भी है उन्हें भोजपुरी सिनेमा में आइटम क्वीन के नाम से भी बुलाया जाता है।सीमा अपना 35वा जन्मदिन मनाने जा रही है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
बेस्ट आइटम गर्ल का खिताब:
सीमा सिंह लगभग 500 से अधिक फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर थिरकती नजर आई है।उन्होंने 2008 में ‘कहां जयबा राजा नजरिया लड़ाई के’ से अपने करियर की शुरुआत की जिसमें इनके अभिनय और नृत्य की खूब सराहना हुई।

सीमा सिंह अपने आइटम सॉन्ग के लिए भोजपुरी सिनेमा में जानी जाती है साथ ही उन्हें आइटम क्वीन का नाम भी दिया गया है।साल 2008 में उन्हें ‘बेस्ट आइटम गर्ल’ के खिताब से भी नवाजा गया था।
500 से अधिक फिल्में:
सीमा सिंह अपने आइटम नंबर के अलावा अभिनय के लिए भी जाने जाती है।उन्होंने निहत्था,राजा बाबू,दारोगा बबुनी,बम बम बोल रहा है काशी जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।जिसमें बम बम बोल रहा काशी और शिव रक्षक जैसी फिल्मों में सीमा सिंह के आइटम सॉन्ग खूब हिट रहे।
डांस अकादमी की शुरुआत:
सीमा सिंह को डांस से बचपन से प्यार था उनके पिता चाहते थे कि वह एक पुलिस अधिकारी बने और अच्छी नौकरी करे।

पर सीमा की रुचि अभिनय और डांस की तरफ थी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने उनकी इच्छा का समर्थन किया जिस वजह से आज वह भोजपुरी सिनेमा में यह मुकाम हासिल कर पाई है।सीमा ने साल 2018 में सीमा सिंह डांस अकादमी की शुरुआत की जिसमें डांस और अभिनय की ट्रेनिंग दी जाती है।
एक मुलाकात के बाद प्यार:
सीमा सिंह और सौरव कुमार की मुलाकात साल 2017 में हुई जब सीमा टीवी रियलिटी शो डांस घमासान में जज के रूप में नजर आई थी।सीमा को सौरव का सपोर्टिव नेचर और सादगी पसंद आई और दोनों में दोस्ती हो गई धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।और दोनों ने एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।
साल 2019 में सीमा और सौरव ने एक निजी समारोह में शादी कर ली।उसके बाद दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम शिवाय रखा गया और यह परिवार एक खुशहाल जीवन बिता रहा है।
READ MORE







