Sector 17 Trailer breakdown:मनीष भट्ट और प्रिंस कवलजीत की फिल्म सेक्टर 17 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर ने हमारी अपेक्षाओं को और भी जादा बढ़ा दिया है। यह चीज देखकर बहुत अधिक खुशी होती है।
कि अब पॉलीवुड की फिल्में भी बॉलीवुड की तरह ही एक्शन लेवल को हाईएस्ट लेवल पर ले जाती दिख रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पॉलीवुड इंडस्ट्री एक नेक्स्ट लेवल एक्शन थ्रीलर फिल्म की होने वाली है।
ट्रेलर की शुरुआत में प्रिन्स कवलजीत को एक गैंगस्टर ग्रे शेड हीरो के रूप में दिखाया गया है। अगर आपको नहीं पता है कि ग्रे शेड हीरो क्या होता है तो जिस तरह से ‘केजीएफ’ में यश को एक ग्रे शेड हीरो के रूप में पेश किया गया था।
उसी तरह से सेक्टर 17 में प्रिन्स कवलजीत को पेश किया जा रहा है। जो बुरे काम के साथ-साथ अच्छे कामो को कर के गरीबो की मदद करता है।ट्रेलर की एडिटिंग और धमाकेदार बीजीएम इसे और भी शानदार बनाता है।
प्रिंस कंवलजीत सिंह ने ही इस फिल्म को लिखा है और फिल्म प्रोडूस कर रहे है हरमनदीप सूद फिल्म में एक्शन के साथ कुछ भावात्मक सीन भी देखने को मिलेंगे ये फिल्म पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम दे सकती है।
कवलजीत के कुछ अपने पर्सनल बदले भी जो ट्रेलर में लेता हुआ दिखाया जा रहा है। ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के कवलजीत जिस लड़की से प्यार करता है वो लड़की फिल्म के पहले हिस्से में मर जाती है।
इसी का बदला लेने के लिए कवलजीत का ये बदला पर्सनल से स्टेट वाइज बन जाता है। ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है के ये फिल्म पंजाब की पहली फिल्म होने वाली है जो एक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर रख सकती है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
जिस तरह से वार्निंग और वार्निंग २ में हमने एक्शन देखा था।सेक्टर 17 में वार्निग से भी जादा एक्शन सींन देखने को मिलने वाले है।
ट्रेलर का सबसे अच्छा सीन प्रिंस कवलजीत का टैंक वाला है जिसमे कवलजीत टैंक लेकर एक गांव में घुस आता है और बमबारी शुरू कर देता है। ये सीन किसी भी पंजाबी एक्शन लवर दर्शक का दिल जीत सकता है।
सेक्टर 17 ने पंजाबी दर्शको की उम्मीदों को चार गुना बड़ा दिया और सभी लोग इस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार करने लग गए है। आप इस फिल्म को 15 नवम्बर से सिनेमा घरो में देख सकते है।
READ MORE