एमी विर्क और सरगुन मेहता “सौंकन सौंकने 2” हिट रही या फ्लॉप जाने

saunkan saunkne 2 box office success

saunkan saunkne 2 box office success:यह फिल्म 2022 में आई सौंकन सौंकने की सीक्वल है। इसे 30 मई 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था जहाँ एमी विर्क, सरगुन मेहता, निमरत खैरा जैसे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं। फिल्म का निर्देशन किया है समीप कांग ने और इसके निर्माता हैं अमरजीत सिंह और जयपाल सिंह सावन। यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है, साथ ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बनकर उभरी। कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसने 2.15 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन शुरुआत की। रिलीज के पहले चार दिनों के अंदर ही इसने पंजाबी फिल्मों के साथ 2025 में रिलीज हुई सभी पंजाबी फिल्मों को भी पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। रिलीज के बाद अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18.27 करोड़ रुपये की कमाई की है।

दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 27 जून 2025 से वर्ल्डवाइड रिलीज की गई पर फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सरदार जी 3 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म है। दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म ने अपने 10 दिनों में 42.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, पर इसे 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्मों की सूची में नहीं रखा जा सकता क्योंकि यह सिर्फ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आधार पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वहीं,एमी विर्क की सौंकन सौंकने 2 भारत में भी रिलीज की गई थी।

सौंकन सौंकने 2 बनी एक सफल फिल्म

किसी फिल्म का हिट या फ्लॉप होना कुछ मानकों के आधार पर तय किया जाता है। जब कोई फिल्म अपने बजट से दो गुना कारोबार करती है तो उसे हिट फिल्म का दर्जा मिलता है। सौंकन सौंकने 2 का बजट 10 करोड़ रुपये बताया गया और इसने भारत में नेट कलेक्शन 18.17 करोड़ रुपये का किया।अब इस हिसाब से इसकी आय 81.7% बनती है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.35 करोड़ रुपये रहा। इन सबको मिलाकर टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बनता है 34.90 करोड़ रुपये। इससे एक बात तो सिद्ध होती है कि यह एक सफल फिल्म की श्रेणी में आ गई है।25 जुलाई से saunkan saunkne 2 को जी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा ।

Read more

Twelve Korean Drama 2025: एक्शन, फैंटेसी और सुपर हीरो शो, जानिए कब होगा रिलीज़

Karan Johar Weight Loss: घटते वजन पर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने दी सफाई बोले “मै खुश हूं”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts