Saunkan Saunkanay 2 Review: निमरत खैरा,सरगुन मेहता और एमी विर्क की,सौंकण सौंकणय 2 रिव्यु हिंदी

Published: Sun Jun, 2025 11:30 AM IST
Saunkan Saunkanay 2 Review

Follow Us On

निर्देशक समीप कंग की फिल्म सौंकण सौंकणय 2 सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है इस फिल्म को लिखा है अम्बरदीप सिंह ने और मुख्य ललाकारो में नज़र आएंगे निमरत खैरा,सरगुन मेहता और एमी विर्क जैसे पंजाबी सितारे। पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, आज के अपने सौंकण सौंकणय 2 के रिव्यु में हम जानेगे के आखिर यह फिल्म किस तरह बाकी कॉमेडी फिल्मो से अलग है।

सौंकण सौंकणय 2 रिव्यु हिंदी:

सौंकण सौंकणय 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहाँ से सौंकण सौंकणय 1 को खत्म किया गया था। जैसा की इसके पिछले पार्ट में दिखाया गया था के एमी विर्क पागल हो जाता है अब दूसरे पार्ट में एमी विर्क को इस तरह दिखाया जाता है के अभी एमी विर्क पूरी तरह से पागल नहीं हुआ है।

Saunkan Saunkanay 2

बस ज़रूरत है तो एमी विर्क के माहौल में बदलाव लाने की। एमी विर्क की मेन्टल हेल्थ ठीक करने के लिए या तो इसे आश्रम भेजा जाये या फिर किसी हिल स्टेशन पर जिससे इनकी मेन्टल हेल्थ को ठीक किया जा सकता है। इनकी मेन्टल हेल्थ के खराब होने की वजह दो लड़किया है जो की इनकी पत्निया ही है।

एमी विर्क को अब आगे मिलती है तीसरी लड़की सरगुन मेहता। सरगुन मेहता का यहां डबल रोल देखने को मिलेगा। जो हमें इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर पता लग गया था। कहानी के बारे में ज़ादा बताया गया तो फिल्म का मज़ा खराब हो जायेगा बस ये जान लें के इस फिल्म में इमोशन कॉमेडी और गलतफहमी सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है।

पॉजिटिव पॉइंट

इस मूवी को लिखा है अमरदीप ने जिनकी अगर पिछली फिल्मों से इसकी तुलना की जाए तो यहां उनकी राइटिंग काफी निखर कर हमारे सामने आई है और मेकर्स का यह मानना था के एम्मी मी विर्क की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।

Saunkan Saunkanay 2 2025

मुझे लगता है कि अंत के क्लाइमैक्स को छोड़कर पूरी की पूरी फिल्म बहुत अच्छे से लिखी गई है।फिल्म में सारे डायलॉग बहुत सोच समझ कर लिखे गए हैं जो दर्शकों को अच्छी तरह से हंसाने का काम करते हैं।एम्मी विर्क पर एक्टिंग के मामले में निमरत खैरा और सरगुन मेहता भारी पड़ती नजर आ रही है।

सरगुन मेहता और निमरत खैरा की एक्टिंग इस फिल्म में चार चांद लगाने का काम कर रही है।इन दोनों के कैरेक्टर को देखकर ऐसा लगता है कि यह कैरेक्टर सिर्फ उनके लिए ही लिखे गए हो।फिल्म में आपको दो कैमियो रोल भी देखने को मिलेंगे।

क्या है फिल्म का मोटिव?

फिल्म में हमे यह दिखाने की कोशिश की गई है कि घरेलू लड़ाई एक हद तक होना चाहिए। ये इतनी ना बढ़े के मेंटल स्तर पर पहुंच जाए जो कि आज के समाज की सच्चाई है ये चीज आपको भारत के ज्यादातर घरों में देखने को मिलेगी,

Saunkan Saunkanay 2 New

जो शादी के बाद सास बहू पति पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर नाराज़गियां हो जाती है और वह भी सिर्फ और सिर्फ गलतफहमियों की वजह से। इन गलतफहमियों की वजह से ही डिप्रेशन और एंग्जायटी के शिकार लोग होने लगे हैं। जब आपके रिश्तों में कड़वाहट के साथ नेगेटिविटी आ जाए तब कोई दिमागी रूप से कितना भी मजबूत क्यों ना हो उसकी मेंटल स्थिति स्थिर नहीं रह सकती है।

शादी के बाद अपने पति से ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे उसके पति की मेंटल हेल्थ खराब हो जाए यही बात पति पर भी लागू होती है के उसे भी अपनी पत्नी से गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए अगर आपकी पत्नी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे लड़ती है तो या फिल्म जरूर देखें।

यह फिल्म आपको हंसा हंसा कर एक बात का तो यकीन दिला ही देगा कि अगर आपके पारिवारिक रिश्ते ठीक नही ह तो इसमें कहीं ना कहीं आपकी भी कुछ गलती रही होगी।

नेगेटिव पॉइंट:

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए और पंजाबी फिल्मों को अगर ध्यान में रखा जाए तो यह फिल्म उन फिल्मों से थोड़ी एवरेज लग रही है पर कॉमेडी के मामले में अव्वल है लेखक और डायरेक्टर ने फिल्म को बना तो दिया पर उसको खत्म करने में बहुत जल्दबाजी भी की।

जिस तरह से फिल्म का क्लाइमेक्स है उसे और भी बेहतर किया जा सकता था।इसकी एंडिंग को निराशाजनक कहा जा सकता है। अगर निर्देशक को इसका तीसरा भाग भी लाना है तब उस हिसाब से भी इसकी एंडिंग ठीक नहीं है।

निष्कर्ष:

फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं जिसे देखकर हंसी से लोटपोट हो जाएंगे बस निराशा होती है तो अंत को देखकर यह फैमिली फिल्म है जिसे बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ देखने ना जाए अपनी फैमिली के साथ अच्छा टाइम बिताना चाहते हैं तो इसे एक बार देखा जा सकता है मेरी तरफ से फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Aamir khan Retirement: आमिर खान ने दिया, ये बड़ा बयान।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read