काजोल देवगन ,पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरज़मीन काफी दिनों से चर्चा में थी अब इस फिल्म का दमदार टीजर दर्शकों के बीच आ चुका है। जिस में पृथ्वीराज अपने दमदार लुक में नजर आ रहे है तो वहीं इब्राहिम अली खान के नए लुक को देख दर्शक काफी उत्साहित हो गए है। जाने कैसी है फिल्म की पहली झलक।
दमदार डायलॉग से शुरुआत:
टीजर की शुरुआत कुछ सैनिकों की गोलाबारी के साथ होती है साथ ही सुनाई देती है एक दमदार देशभक्ति से ओतप्रोत आवाज “बहुत बड़ी गलती करदी है तुमने मैने पहले भी कहा था सरज़मीन की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं”। पृथ्वीराज सुकुमारन एक फौजी के रूप में जंगल के बीच में दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं इस फिल्म में काजोल पृथ्वीराज की एक मजबूत पत्नी का किरदार निभा रही है।उनके चेहरे के हाव भाव काफी रहस्यमी लग रहे है। डेढ़ मिनट के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन,थ्रिलर और सस्पेंस दिखाया गया है।
इब्राहिम अली खान का नया लुक:
टीजर में सबसे आकर्षित प्वाइंट है इब्राहिम अली खान का नया लुक जिसे देख दर्शकों के होश उड़ गए। टीजर में इब्राहिम अली खान के लुक को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक शातिर विलेन के रूप में नजर आयेंगे। उनका बदला हुआ लुक टीजर का मुख्य आकर्षण है जिसे देख फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्र हो रहे है।

सरज़मीन इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म बताई जा रही थी पर ऐसा नहीं हुआ और इससे पहले नादानियां रिलीज हो गई हालांकि नादानियां के रोल के लिए इब्राहिम को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा पर इस बार ऐसा प्रतीत होता है कि इब्राहिम अली खान दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे।
सरज़मीन के बारे में:
सरज़मीन एक देशभक्ति से भरपूर मूवी है जिसका निर्देशन बमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है वहीं फिल्म के निर्माता करण जौहर है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा बल्कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। बात करे फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को दस्तक देगी जिसे आप घर बैठे देख सकते है।
READ MORE







