इब्राहिम अली खान के दमदार लुक के साथ काजोल और पृथ्वीराज की फिल्म सरज़मीन की दिखी झलक

By Anam
Published: Mon Jun, 2025 3:29 PM IST
Sarzameen Teaser Out

Follow Us On

काजोल देवगन ,पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरज़मीन काफी दिनों से चर्चा में थी अब इस फिल्म का दमदार टीजर दर्शकों के बीच आ चुका है। जिस में पृथ्वीराज अपने दमदार लुक में नजर आ रहे है तो वहीं इब्राहिम अली खान के नए लुक को देख दर्शक काफी उत्साहित हो गए है। जाने कैसी है फिल्म की पहली झलक।

दमदार डायलॉग से शुरुआत:

टीजर की शुरुआत कुछ सैनिकों की गोलाबारी के साथ होती है साथ ही सुनाई देती है एक दमदार देशभक्ति से ओतप्रोत आवाज “बहुत बड़ी गलती करदी है तुमने मैने पहले भी कहा था सरज़मीन की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं”। पृथ्वीराज सुकुमारन एक फौजी के रूप में जंगल के बीच में दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं इस फिल्म में काजोल पृथ्वीराज की एक मजबूत पत्नी का किरदार निभा रही है।उनके चेहरे के हाव भाव काफी रहस्यमी लग रहे है। डेढ़ मिनट के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन,थ्रिलर और सस्पेंस दिखाया गया है।

इब्राहिम अली खान का नया लुक:

टीजर में सबसे आकर्षित प्वाइंट है इब्राहिम अली खान का नया लुक जिसे देख दर्शकों के होश उड़ गए। टीजर में इब्राहिम अली खान के लुक को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक शातिर विलेन के रूप में नजर आयेंगे। उनका बदला हुआ लुक टीजर का मुख्य आकर्षण है जिसे देख फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्र हो रहे है।

Sarzameen Movie Ibrahim Ali Khan Look
Sarzameen Movie Ibrahim Ali Khan Look

सरज़मीन इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म बताई जा रही थी पर ऐसा नहीं हुआ और इससे पहले नादानियां रिलीज हो गई हालांकि नादानियां के रोल के लिए इब्राहिम को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा पर इस बार ऐसा प्रतीत होता है कि इब्राहिम अली खान दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे।

सरज़मीन के बारे में:

सरज़मीन एक देशभक्ति से भरपूर मूवी है जिसका निर्देशन बमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है वहीं फिल्म के निर्माता करण जौहर है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा बल्कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। बात करे फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को दस्तक देगी जिसे आप घर बैठे देख सकते है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सरदार जी 3 विवाद: पाकिस्तानी कलाकारों के कारण भारत में बैन, सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ की प्रतिक्रियाएं

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read