Sardar ji 3 box office collection and review: दिलजीत दोसांझ की 2025 में आई सरदार जी 3 को भारतीय सिनेमाघरों में पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण रिलीज नहीं किया गया पर मेकर्स ने इसे ओवरसीज में प्रीमियर किया जहां इसने देखते ही देखते अपने मजबूत पैर जमाए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मौजूदगी दर्ज की। व्हाइट हिल स्टूडियो और स्टोरी टाइम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सरदार जी 3 का निर्देशन अमर हुंदल द्वारा किया गया है। यहां जग्गी के किरदार में एक बार फिर से दिलजीत दोसांझ नजर आयेगे जो भूत भगाने वाले घोस्ट हंटर की भूमिका में हैं। सरदार जी 3 में हॉरर कॉमेडी और ड्रामा का मिक्स रूप देखने को मिलता है।
सरदार जी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारत में रिलीज न होने के बावजूद सरदार जी 3 विदेश में डंका बजा रही है। इस हॉरर कॉमेडी ड्रामा को कमाई करने से अब कोई नहीं रोक सकता। बॉलीवुड डेटा ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में इसने पांच मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया है, जो भारतीय रुपये में 42.83 करोड़ रुपये बनता है। इसके पॉजिटिव कलेक्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यह 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।

क्या खास है सरदार जी 3 में
कहानी की बात करें तो जैसा हमें ट्रेलर में दिखाया गया था ठीक उसी तरह से इसकी कहानी चलती रहती है। कहानी बहुत एक्स्ट्राऑर्डिनरी तो नहीं है। इस तरह की कहानी पहले भी बॉलीवुड फिल्मों में बहुत बार देखी जा चुकी है। अगर आपको लगता है कि यहां कुछ अलग देखने को मिलेगा या फिर कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो इससे पहले आपने किसी और फिल्म में नहीं देखा हो, तो ऐसा नहीं है।
अगर आपने हॉरर कॉमेडी फिल्में पहले देखी हैं तो सरदार जी 3 की कहानी उनसे मिलती-जुलती ही लगेगी। दिलजीत दोसांझ ने घोस्ट हंटर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। जब-जब दिलजीत दोसांझ स्क्रीन पर दिखाई देते हैं इन्हें देखकर काफी मजा आता है। दिलजीत दोसांझ के बाद अगर प्रदर्शन की बात करें तो नीरू बाजवा का नाम लिया जा सकता है जो सरदार जी 3 में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दी हैं।

नीरू बाजवा 44 वर्ष की होने के बावजूद आज भी उतनी ही अच्छी लगती हैं जितनी कि 20 साल पहले लगती थीं। हानिया आमिर की बात करें तो इनकी एवरेज एक्टिंग ही यहां देखने को मिली है। सरदार जी 3 को इंग्लैंड में शूट किया गया है और यहां ठंड ज्यादा होने की वजह से हानिया आमिर पूरी फिल्म में ठंड से लाल दिखी हैं। जिस तरह हानिया आमिर ‘कभी मै कभी तुम’ जैसे सीरियल में काम करती दिखी थीं उस लेवल की एक्टिंग सरदार जी 3 में देखने को नहीं मिलती।
फिल्म में नीरू बाजवा हानिया आमिर को एक्टिंग के मामले में टक्कर देती दिख रही हैं। इस फिल्म के सभी गाने बहुत अच्छे से फिल्माए गए हैं साथ ही इन्हें देखने और सुनने में मजा भी आता है। फर्स्ट हाफ कमजोर है, तो सेकंड हाफ मजबूत । ओटीटी पर आने के बाद सरदार जी 3 को एक बार देखा जा सकता है।
READ MORE