दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 भारत में फेल पर हुई पाकिस्तान में पास। पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर की फिल्म में मौजूदगी होने की वजह से दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को भारतीय सिनेमाघर में रिलीज नहीं किया गया। इस शुक्रवार दो पंजाबी फिल्में रिलीज होना था जिसमें Mr. & Mrs. 420 Again और सरदार जी 3 शामिल थी। सरदार जी 3 पर बैन लगने के बाद मिस्टर एंड मिसेस 420 अगेन,पंजाबी फिल्म को सोलो रिलीजिंग मिली। सरदार जी 3 को भारत में तो रिलीज नहीं किया गया पर ओवरसीज में यह फिल्म सिनेमाघर में लगी साथ ही वहां इसे तगड़ी ओपनिंग भी मिली।
सरदार जी 3 ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 हॉरर प्लस कॉमेडी फिल्म है जो पाकिस्तानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पाकिस्तान में इस फिल्म ने अपनी उम्मीदों से ज्यादा कारोबार किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरदार जी 3 ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों में नंबर वन की पोजीशन ले ली है। दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 ने रिलीज़ के पहले दिन पर वर्ल्ड वाइड 4.32 करोड रुपए का कारोबार किया, इतना बड़ा कारोबार करने के बाद यह पंजाबी फिल्मों में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। सरदार जी 3 से पहले कैरी ऑन जट्टा और जेट एंड जूलियट ने भी तगड़ी कमाई की थी।सरदार जी 3 को पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी खूब देखा जा रहा है। इसे फिल्म का कंटेंट कह लीजिए या फिर दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग जिस वजह से फिल्म को इतना पसंद किया गया।
सरदार जी 3 के 2 दिनों का बॉक्स ऑफिस ओवरसीज कलेक्शन
सरदार जी 3 ने अपने पहले दिन पर ओवरसीज कलेक्शन 4.3 करोड रुपए का किया था। वहीं इसने दूसरे दिन पर 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन रविवार के दिन रविवार को 7.07 करोड़ रूपये की कमाई की इन तीनो दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 18.10 करोड रुपए ग्रॉस कलेक्शन बनता है। रिपोर्ट के मुताबिक सरदार जी 3 के सभी शो पाकिस्तान में हाउसफुल जा रहे हैं जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है ।दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 में कास्ट किए गए थे पर कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अब इन्हें रिप्लेस कर दिया गया है पंजाबी एक्टर और सिंगर अम्मी विर्क से। इस बात में कितनी सच्चाई है अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
सरदार जी 3 में क्या है खास
सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा हानिया आमिर जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं इसके साथ यहां कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। सरदार जी 3 में हानिया आमिर ही सिर्फ पाकिस्तानी एक्टर शामिल नहीं है इनके साथ नासिर चिन्योति,डैनियल खावर,सलीम अलबेला भी देखे जा सकते हैं। कहानी पीछली दोनों फिल्मों से अलग है पर कॉन्सेप्ट वैसा ही है दिलजीत दोसांझ यहां जग्गी के रूप में दिखाई देते हैं जग्गी जो की घोस्टबस्टर है मतलब के भूत पकड़ने वाला इंसान नीरू बाजवा यहां भूत के कैरेक्टर में है पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर भी यहां घोस्टबस्टर के रूप में ही दिखाई गई है दिलजीत दोसांझ सरदार जी 1 की तरह ही यहां भी फुल एनर्जी में दिखाई दिए हैं। वार्निंग और बीबी रजनी के डायरेक्टर अमर हुंदल का डायरेक्शन लाजवाब है इन्होंने अपने डायरेक्शन में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ी है।
READ MORE