श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले बनी संक्रांति की वस्तुनम नाम की तेलुगु फिल्म जो कि 14 जनवरी 2025 को रिलीज़ की गई है ‘दिल राजू’ के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में सिनेमैटोग्राफी सामीरा रेड्डी की है और संगीत दिया है भीम्स सिसरोलियो ने। जानते हैं कैसी है ये फिल्म क्या ये आपके टाइम को डिज़र्व करती भी है या नहीं।
संक्रांति की वस्तुनम नाम का हिंदी मतलब होता है “संक्रांति आ रही है”
2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में हमें वेंकटेश और उनकी पत्नी की कहानी देखने को मिलती है। इन दोनों पति-पत्नी की जिंदगी बहुत अच्छे से व्यतीत हो रही थी तभी इनके जीवन में एक ट्विस्ट के साथ एक लड़की आ जाती है। होता कुछ यूँ है कि
एक दिन अचानक से वेंकटेश की पूर्व प्रेमिका ‘मीनाक्षी चौधरी’ की एंट्री होती है जो कि अब एआईपीएस बन चुकी है और मीनाक्षी अपहरण के केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए वेंकटेश के घर पर आती है उसकी मदद लेने के लिए।
बहुत से ट्विस्ट और टर्न के साथ कहानी आगे की ओर बढ़ती है जिसे देखने के लिए आपको अपने 2 घंटे 40 मिनट देने होंगे। इस फिल्म का निर्देशन किया है अनिल रविपुड़ी ने और इसमें हमें वेंकटेश मेंन लीड में दिखते हैं। वेंकटेश कॉमेडी ड्रामा यह एक मास मसाला फुल ऑन एंटरटेनमेंट फिल्म है। वेंकटेश कॉमेडी एक्शन फिल्म के लिए जाने जाते हैं जो कि दर्शकों को फिल्म में इंगेज करके रखने में कामयाब रहे हैं।
कहानी में कॉमेडी को कुछ ज्यादा ही दिखा दिया गया अगर इसे थोड़ा कम किया जाता तो शायद यह और भी बेहतर बनाई जा सकती थी।सीरियस मैटर पर जब ड्रामा चलता हुआ दिखाया जाता है उसमें बीच-बीच में बेमतलब की कॉमेडी डाल कर दिखाना थोड़ी बोरियत फील कराती है।
एक अच्छे क्लाइमेक्स के साथ मकर संक्रांति के दिन इसको रिलीज़ किया गया जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं फिल्म का जो कलेक्शन निकल कर आ रहा है वह काफी स्ट्रॉन्ग दिखाई पड़ रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में आने वाली है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
वेंकटेश की 2024 की मकर संक्रांति के दिन ‘सैंधव’ नाम की फिल्म रिलीज़ की गई थी हालांकि ‘सैंधव’ फिल्म को उतना रिस्पॉन्स नहीं मिला जितना कि मिलना चाहिए था अभी इस को तेलुगु वर्जन में ही रिलीज़ किया गया पर इसके जितने भी रिव्यू निकल कर आ रहे हैं किसी में इसे 3 से कम स्टार नहीं दिए गए।
यह वेंकटेश की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है 50 करोड़ के बजट में बनाई गई यह फिल्म आसानी से अपने बजट को रिकवर करेगी।इसका प्लस पॉइंट है गाना जो कि वायरल हो गया है और यूट्यूब पर अभी तक 100 मिलियन लोगों ने देख लिया है एक भारी बजट के साथ बनाई गई इस फिल्म के वीएफएक्स उस तरह के नहीं दिखाई दे रहे हैं जैसा कि होना चाहिए था।कहानी में कुछ खास नया पन नहीं है छोटे-छोटे सीन में कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश की गई है
निष्कर्ष
अगर आपको वेंकटेश की फिल्में देखना पसंद है इसके अच्छे गानों के साथ इसे एक बार तो देखा ही जा सकता है जो कि अभी के टाइम पर गेम चेंजर से कहीं आगे दिखाई पड़ रही है आईएमडीबी की तरफ से मिली है 6.2 की रेटिंग निर्देशक अनिल रविपुड़ी की इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Diljit Dosanjh Punjabi 95: अपकमिंग पंजाबी फिल्म दिलजीत दोसांझ पंजाबी 95


