कैसे ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ वेंकटेश की एक बड़ी हिट साबित होगी

Sankranthiki Vasthunnam Review Hind

Sankranthiki Vasthunnam Review Hind:श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन के बैनर तले बनाई गई संक्रांतिकी वस्तुनम नाम की तेलुगू फिल्म जो की 14 जनवरी 2025 को रिलीज की गई है ‘दिल राजू’ के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में सिनेमैटोग्राफी समीरा रेड्डी की है और संगीत दिया है भीम का सिसरोलियों ने। जानते हैं कैसी है ये फिल्म क्या ये आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं।

Sankranthiki Vasthunnam

pic credit youtube

संक्रांतिकी वस्तुनम नाम का हिंदी मतलब होता है “संक्रांति आ रही है” 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में हमें वेंकटेश और उनकी पत्नी की कहानी देखने को मिलती है। इन दोनों पति-पत्नी की जिंदगी बहुत अच्छे से व्यतीत हो रही थी तभी इनके जीवन में एक ट्विस्ट के साथ एक लड़की आ जाती है। होता कुछ यूँ है के

एक दिन अचानक से वेंकटेश की पूर्व प्रेमिका ‘मीनाक्षी चौधरी’ की एंट्री होती है जो कि अब एआईपीएस बन चुकी है और मीनाक्षी अपहरण के केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए वेंकटेश के घर पर आती है उसकी मदद लेने के लिए।

बहुत से ट्विस्ट और टर्न के साथ कहानी आगे की ओर बढ़ती है जिसे देखने के लिए आपको अपने 2 घंटे 40 मिनट देने होंगे। इस फिल्म का निर्देशन किया है दिलराजू ने और इसमें हमें वेंकटेश मेंन लीड में दिखते हैं। वेंकटेश कॉमेडी ड्रामा यह एक मास मसाला फुल ओंन एंटरटेनमेंट फिल्म है। वेंकटेश कॉमेडी एक्शन फिल्म के लिए जाने जाते हैं जो कि दर्शकों को फिल्म में इंगेज करके रखने में कामयाब रहे है।

कहानी में कॉमेडी को कुछ ज्यादा ही दिखा दिया गया अगर इसे थोड़ा कम किया जाता तो शायद यह और भी बेहतर बनाई जा सकती थी।सीरियस मैटर पर जब ड्रामा चलता हुआ दिखाया जाता है उसमे बीच-बीच में बेमतलब की कॉमेडी डाल कर दिखाना थोड़ी बोरियत फील कराती है।

एक अच्छे क्लाइमैक्स के साथ मकर संक्रांति के दिन इसको रिलीज किया गया जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं फिल्म का जो कलेक्शन निकल कर आ रहा है वह काफी स्ट्रांग दिखाई पड़ रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में आने वाली है।

पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट

वेंकटेश की 2024 कि मकर संक्रांति के दिन ‘सैंधव’ नाम की फिल्म रिलीज की गई थी हालांकि ‘सैंधव’ फिल्म को उतना रिस्पांस नहीं मिला जितना कि मिलना चाहिए था अभी इस को तेलुगू वर्जन में ही रिलीज किया गया पर इसके जितने भी रिव्यू निकल कर आ रहे हैं किसी में इसे 3 से कम स्टार नहीं दिए गए।

यह वेंकटेश की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है 50 करोड़ के बजट में बनाई गई यह फिल्म आसानी से अपने बजट को रिकवर करेगी।इसका प्लस पॉइंट है गाना जो की वायरल हो गया है और यूट्यूब पर अभी तक 100 मिलियन लोगों ने देख लिया है एक भारी बजट के साथ बनाई गई इस फिल्म के वीएफएक्स उस तरह के नहीं दिखाई दे रहे हैं जैसा के होना चाहिए थे।कहानी में कुछ खास नया पन नहीं है छोटे-छोटे सीन में कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश की गई है

निष्कर्ष

अगर आपको वेंकटेश की फिल्में देखना पसंद है इसके अच्छे गानों के साथ इसे एक बार तो देखा ही जा सकता है जो कि अभी के टाइम पर गेम चैंजेर से कहीं आगे दिखाई पड़ रही है आईएमडीबी की तरफ से मिली है 7. 3 की रेटिंग निर्देशक अनिल की इस फिल्म को फिल्मी ड्रिप की तरफ से दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment