Sankranthiki Vasthunam Review:50 करोड़ में बनी तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने कमाए 300 करोड़, अब देखिये हिंदी में

Sankranthiki Vasthunam Review

श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के द्वारा बनाई गई तेलुगू लैंग्वेज की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म जिसे इनिशियली थिएटर्स में 14 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया था, अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मार्च 2025 को रिलीज कर दी गई है।

अनिल रविपूड़ी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 40 मिनट है, आपके सामने एक बहुत ही सीरियस स्टोरी कॉमेडियन वे में प्रजेंट करती है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको ऐश्वर्या राजेश, मीनाक्षी चौधरी, वेंकटेश दग्गूबती, महेश बालराज,उपेंद्र लिमाये और पृथ्वीराज जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

एक ही कहानी में एक्शन और कॉमेडी दोनों का मजा लेना अगर आप चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर ट्राई कर सकते हैं। आईए जानते हैं तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आपको हिंदी डब्ड में किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी और कैसी है इस की कहानी। आखिर फिल्म में ऐसा क्या है जिसकी वजह से आपको इसे देखना चाहिए।

संक्रांतिकी वास्तुनम स्टोरी:

कहानी की शुरुआत एक किडनैपिंग केस से होती है जो बहुत ही हाई प्रोफाइल केस है जिसकी इन्वेस्टिगेटिंग के लिए मीनाक्षी (मीनाक्षी चौधरी) सामने आती है जो एक एंटी क्राइम ब्रांच ऑफिसर है। लेकिन इस केस को सुलझाने के लिए मीनाक्षी को एक आईपीएस ऑफिसर की हेल्प की जरूरत होती है।

इस केस को सॉल्व करने के लिए आईपीएस ऑफिसर वाई. डी. राजू (वेंकटेश दग्गूबती) मीनाक्षी की मदद करने के लिए सामने आता है। कहानी में ट्विस्ट ये देखने को मिलेगा कि कॉलेज टाइम पर मीनाक्षी और राजू एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे लेकिन अब राजू की शादी भाग्यलक्ष्मी (ऐश्वर्या राजेश) से हो चुकी है।

कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते है ज़ब ऐश्वर्या को यह पता चलता है कि उसका पति अपनी एक्स के साथ मिलकर केस को इन्वेस्टिगेट कर रहा है तो उसके दिल में डर पैदा हो जाता है कि कहीं दोनों के बीच फिर से कुछ शुरू न हो जाए। कहानी बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग हो जाती है,

जब इन तीनों के बीच की तकरार आपको देखने को मिलेगी। आपके दिमाग में सिर्फ यही बात आएगी की इस केस को सुलझाना तो एक तरफ है जो आसानी से सुबह जाएगा लेकिन जिस तरह से इन तीनों के रिश्ते आपस में उलझ गए हैं उन्हें सुलझाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

क्यों देखना चाहिए यह फिल्म?

अगर आपको कॉमेडी फिल्में देखने में इंटरेस्ट है जिसमें रिश्तो तिगड़ी देखने को मिले तो ये फिल्म आप देख सकते हैं जिसमें सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ रिश्तो को सुलझाते हुए देखना काफी अच्छा लगने वाला है। फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे भी डाले गए हैं जो आपको थोड़ा सा बोर फील करा सकते हैं लेकिन उसके बाद कहानी जिस तरह से आगे बढ़ती है आप दोबारा से कैरेक्टर्स से रिलेट हो पाएंगे।

यह एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसमें आपको कुछ भी ऐसा देखने को नहीं मिलेगा जिसकी वजह से आप इस फिल्म को फैमिली के साथ ना देख सके। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर जिस तरह का ड्रामा इसमें दिखाया गया है आप इसे पूरी फैमिली के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं। यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसे 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने अपने बजट की 6 गुना कमाई की थी, जिसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के आसपास का है।

संक्रांतिकी वास्तुनम ओटीटी प्लेटफॉर्म:

अगर आप भी वेंकटेश दग्गूबती के बड़े फैन है और एक्शन कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है तो तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आपको zee5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी के साथ और भी साउथ लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
आईएमडीबी पर इस फिल्म को 6.7 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे फिल्मीड्रिप की तरह से इसके बेस्ट कॉमेडियन के साथ थ्रीलिंग कंटेंट की वजह से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है 5 में से।

Dhoom Dhaam Review: नेटफ्लिक्स की थ्रिलर-रोमांस फिल्म, प्रतीक गांधी और यामी गौतम के साथ।

Pyaar Testing:80 साल की दादी की लव स्टोरी से लेकर, लिव इन तक का सफर।

किचन की उथल पुथल वाली मिसेज़ मूवी देखने से पहले जाने फ़िल्म के बारे मे यह 5 बाते।

Sankranthiki Vasthunam Review:50 करोड़ में बनी तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने कमाए 300 करोड़, अब देखिये हिंदी में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts