14 जनवरी के दिन रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘संक्रांति की वस्तुनम’ जिसके मुख्य किरदार में ‘वेंकटेश दग्गुबाती’ नजर आए, मूवी की लंबाई करीब 2 घंटे 24 मिनट की है तो वही इसका जॉनर एक्शन, कॉमेडी और रोमांस की कैटेगरी के अंतर्गत आता है।
फिल्म को भले ही सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज किया गया है पर जिस तरह से इसकी कहानी को पसंद किया जा रहा,वह काबिले तारीफ है,जिसका श्रेय ‘अनिल रविपूड़ी’ को भी जाता है जिन्होंने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में म्यूजिक का भी अच्छा तड़का लगाया गया है जोकि ‘भीम्स सिसिरोले’ ने दिया है। मेकर्स ने इसकी सफलता को देखकर जल्दी ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने का भी मन बना लिया है आईए जानते हैं क्या है रिलीज डेट।
ओटीटी रिलीज डेट
फिल्म के ओटीटी रिलीज के राइट्स zee5 प्लेटफॉर्म के पास हैं, जिस पर इसे 1 मार्च 2025 को तेलुगु के साथ साथ हिंदी भाषा में भी देखा जा सकेगा।
फिल्म की अब तक की टोटल कमाई
मूवी को रिलीज हुए आज पूरे 254 दिन कंप्लीट हो चुके हैं,जिसमें इसने अब तक अपने तेलुगु वर्जन से टोटल 185.1 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर बात की जाए इसके स्टेट वाइज कलेक्शन की तो इसने अब तक सबसे ज्यादा कर्नाटक में कलेक्शन किया है जो की 11.5 करोड़, तो वहीं तमिलनाडु में 1.74 करोड़ और केरला में 0.12 करोड़ की कमाई की है।
11वें दिन एडवांस बुकिंग का हाल
फिल्म संक्रांति की वस्तुनम को आज रिलीज के 11वें दिन भी काफी सारे शोज दिए जा रहे हैं,जिनमें हैदराबाद शामिल है। जहां पर आज संडे के दिन इस फिल्म को 450 स्क्रीन दिए गए हैं तो वहीं इसकी ऑडियंस ऑक्यूपेंसी की बात करें तो यह 25% है।
गणतंत्र दिवस को होगी दोगुनी कमाई
जैसा कि आज 26 जनवरी है और इस दिन पूरे भारत में हॉलिडे होता है जिस कारण आज फिल्म संक्रांति की वस्तुनम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। भले ही इसकी तेलुगू डबिंग होने के कारण फिल्म को उत्तर भारत में फिलहाल ज्यादा नहीं देखा जाएगा पर साउथ रीजंस में आज यह फिल्म और भी ज्यादा धमाल मचाएगी।
READ MORE