300 करोड़ रूपये कमाने वाली संक्रांतिकी वस्तुनाम ज़ी 5 पर इस दिन से

Sankranthiki Vasthunam Hindi Dubbing 1 March Release

Sankranthiki Vasthunam Hindi Dubbing 1 March Release :अनिल रविपुडी के नर्देशन में बनी संक्रांतिकी वस्तुनाम जो की 14 जनवरी 2025 को तेलुगू भाषा में सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी।

फिल्म की मेन लीड में वेंकटेश,मीनाक्षी चौधरी,ऐश्वर्या राजेश जैसे कलाकार देखने को मिले थे विकिपीडिया के अनुसार संक्रांतिकी वस्तुनाम ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन कर के यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी है।

संक्रांतिकी वस्तुनाम ज़ी 5 ओटीटी

संक्रांतिकी वस्तुनाम का बजट 50 से 80 करोड़ रूपये का बताया जा रहा है। फिल्म की सफलता ने प्रोडूसर ‘दिल राजू’ को इस बार माला माल कर दिया। संक्रांतिकी वस्तुनाम के ओटीटी रिलीज़ के बारे में हमने पहले भी जानकारी देते हुए यह बताया था के इसे किस ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना है

पर उस समय इसके ओटीटी रिलीज़ डेट को कन्फर्म नहीं किया गया था पर अब संक्रांतिकी वस्तुनाम सफलता के बाद इसे कब और किस ओटीटी और टीवी चैनल पर रिलीज़ किया जायेगा इसकी कन्फर्मेशन हमारे तक आ चुकी है।

images

संक्रांतिकी वस्तुनाम ओटीटी रिलीज़ डेट

संक्रांतिकी वस्तुनाम ब्लॉकबस्टर होने के बाद हिंदी दर्शको को इसका इंतज़ार बेसबरी से है आपको बता दें के संक्रांतिकी वस्तुनाम के मेकर ने इसकी सफलता के बाद यह निर्णय लिया है,के इसे टीवी और ओटीटी पर एक साथ रिलीज़ किया जाए। ज़ी तेलगु पर इसे 1 मार्च से शाम 6 बजे से प्रीमियर किया जाना है,

और इसी दिन से संक्रांतिकी वस्तुनाम को ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा संक्रांतिकी वस्तुनाम को तेलगू के साथ ही तमिल कन्नड़ मलयालम और हिंदी डब्ड के साथ भी देखा जा सकता है।

हिंदी दर्शको के लिए यह अच्छी खबर है पहले कुछ इस तरह की खबरे निकल कर आरही थी के इसे अभी हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध नहीं करवाया जायेगा पर अब फाइनली इस बात पर मेकर की ओर से मोहर लगा दी गयी है के संक्रांतिकी वस्तुनाम को हिंदी डबिंग के साथ 1 मार्च से ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

संक्रांतिकी वस्तुनाम में क्या है ख़ास

संक्रांतिकी वस्तुनाम की लेंथ 2 घंटे 24 मिनट की है। शुरवाती पहले दस मिनट में ही पता लग जाता है के संक्रांतिकी वस्तुनाम में हमें खूब सारी कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।

फिल्म में जो भी दिखाया गया है वो लॉजिकल तो नहीं है पर देख कर मज़ा बहुत आता है। फिल्म में वेंकटेश ने फैमिली और ड्रामा दोनों ही रोल को अच्छे से निभाया है।

कहानी हाई प्रोफाइल किड्नैपिक केस से जुडी है। जसिके लिए मीनाक्षी चौधरी इस केस के लिए वेंकटेश की मदद लेती है जो की एक आई पी एस के रोल में है और वेंकटेश की एक्स गर्ल फ्रंड हुआ करती थी।

वेंकटेश की भी शादी हो रक्खी है ऐश्वर्या राजेश से अब ऐश्वर्या राजेश को शक है के कही दोबारा से वेंकटेश अपने पुराने प्यार मीनाक्षी चौधरी के चक्कर में तो नहीं पड़ गए है। यहाँ से फिल्म में शुरू होती है शक की कॉमेडी का सिलसिला जो हंसा हंसा के रुलाने वाला है।

अगर आप को भी इसका मज़ा लेना है तो एक मार्च तक इंतज़ार करना होगा संक्रांतिकी वस्तुनाम को ज़ी 5 के ओटीटी पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

READ MORE

Ishq Interrupted:जियोहॉटस्टार का धमाका लाइव डेटिंग कॉन्सेप्ट पर बना नया शो

Anuja:प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अनुजा पहुंची ऑस्कर जाने क्या है ख़ास

Vanangaan Ott: तमिल सुपरस्टार अरुण विजय की एक और बेहतरीन पेशकश

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment