साल 2024 में आई फिल्म बेबी जॉन के मुख्य किरदार में नजर आए कलाकार वरुण धवन, जिनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं चल रहा और एक के बाद एक उनकी सभी फिल्में फ्लॉप साबित हो रही हैं।
हालांकि फिल्मों के अलावा वरुण धवन ने वेब सीरीज सिटेडल हनी बनी में भी अपना हाथ आजमाया, जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, हालाकि इससे भी कुछ खास बात नहीं बनी। ऐसे में वरुण को तलाश है बड़े प्रोजेक्ट की,जो उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दे।
और अब यह जिम्मा वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने उठाया है जोकि बॉलीवुड के काफी फेमस डायरेक्टर हैं और 90s के समय में कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दे चुके हैं। ऐसे में डेविड के एक नए प्रोजेक्ट की खबर निकलकर सामने आई है, आईए जानते हैं।
वरुण धवन की आने वाली फिल्म:
साल 2012 में आई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता वरुण धवन, जिन्हें करण जौहर के डायरेक्शन में बनी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में काफी पसंद किया गया था। हालांकि लगातार कई फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद अब पिता डेविड धवन ने वरुण का हाथ थामा है।
वे उन्हें अपने आने वाले इस नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाएंगे। वरुण धवन की आने वाली इस नई फिल्म का नाम “है जवानी तो इश्क होना है” होगा। जो कि उनके पिता डेविड धवन की 90s की फिल्म “बीवी नंबर वन” के गाने की लाइन से लिया गया है।
है जवानी तो इश्क होना है कास्ट:
वरुण धवन की आने वाली फिल्म की तकरीबन आधे शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है जिसके मुख्य किरदारों की बात करें तो इनमें मृणाल ठाकुर और पूजा हेगडे जैसी अभिनेत्रियां नजर आएंगी। है जवानी तो इश्क होना है के स्टार कास्ट की लिस्ट और भी काफी लंबी है।
जिनमें मनीष पॉल, जिम्मी शेरगिल, चंकी पांडे, राकेश बेदी के साथ-साथ अली असगर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, और यही नहीं हाल ही में आने वाली संजय दत्त की फिल्म द भूतनी की स्टार कास्ट को भी वरुण धवन की इस फिल्म में लिया जाएगा जिनमें संजय दत्त और मोनी रॉय शामिल हैं।
वरुण की इस फिल्म की बची हुई आधी शूटिंग को भी जल्द ही कंप्लीट किया जाएगा,जोकि 22 अप्रैल 2025 के दिन से स्कॉटलैंड में शुरू कर दी जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Dhamaal 4 actor Sanjay Mishra:धमाल 4 के किस एक्टर ने कहा खुद को बिकाऊ, फिल्मों में हुए 30 साल।