Sanam teri kasam box office collection budget cast and part 2 update:7 फरवरी को री रिलीज हुई फ़िल्म सनम तेरी कसम काफी चर्चाओं में है राधिका राव और विनय सपरु द्वारा निर्देशित फिल्म की सफलता को देखते हुए दर्शक सनम तेरी कसम 2 का इंतज़ार करने लगे हैं।
फिल्म की सफलता में कहीं ना कहीं फिल्म की कास्ट का भी हाथ होता है,जानेंगे फ़िल्म मे किन-किन कलाकारों ने अभिनय किया था, साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पार्ट 2 के बारे में भी बात करेंगे।
सनम तेरी कसम कास्ट
फिल्म सनम तेरी कसम मे मुख्य किरदार में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुकेन (सरु) और हर्षवर्धन राणे ( इंदर ) नजर आए थे। उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया मावरा होकेन पाकिस्तानी एक्ट्रेस है इन्होने, हासिल,किस्सा मेहरबानो का, नौरोज़, सबात जैसे पाकिस्तानी ड्रामो में काम किया है।
इन्दर का किरदार निभा रहे हर्षवर्धन राणे भारतीय मॉडल और साउथ एक्टर है। इन्होने “तकिता तकिता” तेलुगु फ़िल्म से करियर की शुरुआत की उसके बाद वह कई फिल्मो मे नज़र आये इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड मे “एक हसीन दिलरुबा” जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म मे भी काम किया है।
मनीष चौधरी ने इस फ़िल्म मे सरु के पिता का किरदार निभाया है वह कहीं बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं और इस फिल्में भी उनकी एक्टिंग सराहनीय है।
फ़िल्म रन के कौवा बिरयानी सीन से फेमस होने वाले अभिनेता विजय राज इस फिल्म में मुस्तकीम भाई का किरदार निभा रहे हैं इन्होने कॉमेडी से लेकर एक्शन फिल्मो मे काम किया है,सुदेश बेर्री इंद्र के पिता के किरदार में नजर आए यह टीवी शो बेगूसराय,शक्ति अस्तित्व की और अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो जैसे बड़े टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है जिसमें सुपरहिट फिल्म बॉर्डर भी शामिल है इन सब के साथ इस फ़िल्म मे अनुराग सिंह,मुरारी शर्मा, प्योमोरी मेहता घोष और रूशद राणा जैसे कलाकार शामिल है।
कुल बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फ़िल्म सनम तेरी कसम से फैंस उतावले हो गए हैं, जहां 2016 में फिल्म फ्लॉप साबित हुई वही 9 साल बाद फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया और इस बार इस फिल्म ने नई फिल्मे देव, बैडएस रवि कुमार, और लवयापा को भी पीछे छोड़ दिया। यह हिस्ट्री की पहली फिल्म है जिसने री रिलीज होकर इतनी दमदार कमाई की है।
सनम तेरी कसम को 18 करोड़ के बजट मे बनाया गया था बात करें सनम तेरी कसम की रिरिलीज़ के पहले दिन की कमाई की तो फ़िल्म ने 4.25 करोड़ की कमाई की इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन मे बढ़ोतरी हुई और यह 5.25 करोड़ के लगभग कमाई करती नज़र आई वहीँ रिलीज़ के तीसरे दिन 6.25 करोड़ के लगभग कलेक्शन बटोर चुकी है।इस हिसाब से यह तीन दिनों मे 15.75 करोड़ के लगभग कमाई कर चुकी है।
सनम तेरी कसम 2 कब आ रही है
सनम तेरी कसम का साल 2016 मे थीएट्रिकल वरडिक्ट अच्छा नहीं रहा जिस वजह से इस फिल्म का सीक्वल नहीं आया फिल्म के रिलीज से पहले मेकर ने यह कहा था कि अगर इस बार फिल्म सिनेमाघर में अच्छा रिस्पांस देगी तो इस फिल्म के सीक्वल के बारे मे सोचा जायेगा ,हालांकि फिल्म ने री रिलीज के तीन दिनों में ही अच्छी खासी कमाई कर ली है, जिससे फैंस सनम तेरी कसम 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
री रिलीज़ की सफलता से फ़िल्म के सेक्वल आने के चांस ज़ादा हो गये है और हो सकता है बहुत जल्द इसके पार्ट 2 पर काम शुरू हो जाये पार्ट 2 मे मेन लीड रोल मे हर्षवर्धन राणे का होना तय है पर एक्ट्रेस को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है।
READ MORE
Chhaava Advance Booking:1 घंटे के भीतर, छावा ने एडवांस टिकट बुकिंग के तोड़े रिकॉर्ड्स।
Loveyapa:जुनैद और खुशी की जोड़ी ने अब तक किया इतना,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
फ्लॉप साबित होने के 9 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, बड़ी बड़ी फिल्मो को पछाड़ा ।