हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फ़िल्म सनम तेरी कसम 7 फरवरी को रिलीज हुई थी इस फ़िल्म ने थियेटर्स पर धूम मचा दी है दिन-ब-दिन फैंस की भीड़ उमड़ती ही जा रही है इस फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है जहां बड़ी-बड़ी फिल्मों को भी सनम तेरी कसम पछाड़ती नजर आ रही है।जानते है किन किन फिल्मो को किया इस फ़िल्म ने पीछे।
सनम तेरी कसम 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघर में आए थी पर उस समय इस फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई फैंस की रिक्वेस्ट से इस फिल्म को दोबारा 7 फरवरी को री रिलीज किया गया इस बार इसने ताबड़तोड़ कमाई की है सनम तेरी कसम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
री रिलीज़ मे रचा इतिहास
सनम तेरी कसम ने एक नया इतिहास रच दिया है बड़ी बड़ी फ़िल्म जो काम रिलीज़ होने पर करती है वह इस फ़िल्म ने फ्लॉप होने के बाद री रिलीज़ से कर दिया इससे पहले थिएटर में यह जवानी है दीवानी, लैला मजनू, बीवी नंबर वन और तुमबाड़ जैसी बड़ी फिल्मे रीप-रिलीज़ हो चुकी है पर सनम तेरी कसम ने इन सभी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए है और अपनी ओरिजिनल रिलीज़ कलेक्शन को पीछे छोड़ आगे निकल चुकी है।
कुल बजट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनम तेरी कसम का कुल बजट लगभग 18 करोड़ बताया जा रहा है जिसमे फ़िल्म ने ओरिजिनल रिलीज़ मे केवल 9 से 10 करोड़ के लगभग कमाई की थी और अब यह अपने ओरिजिनल लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ कर आगे निकल गई है बात करें इसके री रिलीज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने रिलीज़ के 4 दिनों मे लगभग 18.75 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया जिससे साफ नजर आ रहा है कि यह फिल्म पूरे हफ्ते में 25 करोड़ के लगभग पार कर लेगी।
लव यापा और बैडएस रविकुमार को भी पछाड़ा
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की लवयापा भी 7 फरवरी को रिलीज़ हुई पर इस फ़िल्म ने अभी तक केवल 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया है बल्कि फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है जिससे यह फ्लॉप होती साफ नज़र आ रहीं है।
वहीँ इन्ही के साथ 7 फरवरी को रिलीज हुई हिमेश रेशमिया की फिल्म बेडएस रवि कुमार ने अब तक 11 करोड़ की कमाई की है फ़िल्म ने शुरुआती दिनों मे अच्छा प्रदर्शन किया पर अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट होती नजर आ रही है जिससे ऐसा लगताहै आने वाले दिनों मे फ़िल्म एवरेज साबित होंगी।
और बात करें 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा के बारे में तो इसका कुल बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है बात करें इसके अब तक के कलेक्शन की तो इसने लगभग 35 से 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है यह धीमी रफ़्तार से ठीक ठाक चल रहीं है पर इनमे से कोई भी सनम तेरी कसम की टक्कर नहीं ले पायी।
READ MORE
यूट्यूब पर सनम तेरी कसम जैसी यह साऊथ फिल्म मिस किया क्या ?
सनम तेरी कसम पार्ट 2 अपडेट ,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ज़बरदस्त कास्ट जाने यहाँ
Lahore 1947 DELAY REASON: क्यों डिले हुई रिलीज़िंग, जानिए खुद सनी की ज़ुबानी
Apoorva Makhija EX diss track: रेबल किड की नई कंट्रोवर्सी, एक्स-बीएफ ने गाना बना कर बदला लिया