Sana Raees khan thought about career

Sana Raees khan thought about career

सना रईस खान ने बड़े बड़े फिल्मी ऑफर को ठुकरा कर अपने करियर को एक एडवोकेट की तरह ही बनाने पर किया विचा सना रईस खान एक बहुत ही टैलेंटेड एडवोकेट जिन्होंने अपने बचपन से ही एडवोकेट बनने की सोच मन में रख ली थी और अपनी इस सोच को पूरा कर के भी दिखा दिया।

सना रईस खान का जन्म 28 सितम्बर 1995 को मुंबई शहर में हुआ था और ये सुप्रीम कोर्ट की एक क्रिमिनल कोर्ट की लॉयर है जिन्हें पेचीदा केसों को सॉल्व करने के लिए और तप बेकसूर लोग जिन्हें जेल में डाल दिया जाता है और झूठे इलज़ाम में फसे होते है इनके लिए केस लड़ना इनकी प्रार्थमिकता है। सना रईस खान खुद एक क्रिमिनल लॉयर है और इन्होंने कई केसो को सॉल्व करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

1- एक्टिंग के लिए नहीं छोड़ना चाहती है गेगुनाहों को इंसाफ दिलाने जैसा काम –

सना रईस खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को शेयर किया है की उनका इंटरेस्ट एक्टिंग की लाइन में बिलकुल भी नहीं है वो अपने करियर के लिए एक्टिंग को किनारे छोड़कर अपने पैशन के साथ आगे बढ़ना चाहती है न की एक्टिंग की दुनिया में।बेगुनाह लोगों के लिए लड़ना और उन्हें जेल की कैद से छुड़वाने जैसे काम को ही वो अपना असल काम मानती है और एक्टिंग में कुछ खास रूचि न होने की बात कही।

2- बिगबॉस का सफर शुरू किया था सिर्फ कुछ दिनों के एंटरटेनमेंट के लिए जो काफी लम्बा चला –

बिगबॉस में जाने के सवाल पर सना रईस खान ने बताया की बिगबॉस में जाने का कोई एक मैन टारगेट नहीं था के इस शो में बहुत जादा दूर तक जाना है सिर्फ इंटरटेनमेंट के उद्देश्य से जाने का फैसला किया था की कुछ हफ्ते बिताने के बाद वापस घर लौट कर अजाना होगा। सना बताती है की उनकी सोच के बिलकुल विपरीत इस शो में उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया और बिगबॉस के घर में काफी समय तक टिके रहने की शक्ति भी फैंस ने अपने उत्साह और प्रोत्साहन से दिलाई।

Sana Raees khan thought about career

3- सना रईस खान का क्या रिलेशन है सीना बोरा हत्याकांड केस से –

सना रईस खान जो भारत की सुप्रीम कोर्ट की वकील है इन्होंने सीना बोरा हत्याकांड पर बनी एक वेब सीरीज में काम किया है और उस फिल्म में इन्होंने अपने अभिनय के टैलेंटे को सबके सामने रखा है। सीना बोरा हत्या कांड में फ़सी इन्द्राणी मुखर्जी जो खुद अपनी हो बेटी की हत्या के मामले में दोषी करार दी गई है और सुप्रीम कोर्ट के इस वकील के द्वारा इन्द्राणी मुखर्जी के जैसी दोषी महिला को जो रियल में बेगुनाह है उसको जेल से बहार निकालने में सना रईस खान की का पूरा हाथ है और सना अपने इरादों में कामयाब भी हो गई है आखिर इन्द्राणी जो कि खुद की बेटी के कत्ल के इलज़ाम में फ़सी थी और जेल में पहुंचा दी गई थी उनकी बेल कराने जैसा काम सना रईस खान ने किया है।

4- सना रईस खान ने शीना बोरा हत्याकांड को बताया कुछ खास केसेज में से एक जिनकी बेल के बाद फील हुआ गुड –

भारत की एक मशहूर और टैलेंटेड लॉयर सना रईस खान ने अपने इंटरव्यू में बताया की उनके करियर के कुछ ऐसे भी केस है जि की एक अलग जगह है जो अंदर से आपके विश्वास को पूरी तरह से तोड़ कर रख देते है।

सना ने बताया की एक केस जिसमें एक 18 साल की लड़की जो अपने गैंगस्टर बॉयफ्रेंड को मरवाने के इलज़ाम में 6साल से जेल पड़ी हुई थी और उसको जेल से बेल कराने पर वो बहुत ख़ुश हुई लेकिन सना बताती है की जेल से बाहर आने के बाद उस लड़की का भी मर्डर कर दिया गया था।


ऐसा ही एक कांड है शीना बोरा हत्या कांड जिसके एविडेन्स देख कर ही इन्द्राणी की बेगुनाही का एहसास हो गया था। इन्द्राणी की बेल होना भी सना के जीवन का सबसे सुखद एहसास दिलाने वाला कार्य है।

JOKER 2 Teaser BREAKDOWN

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment