Sana Khan Net Worth:कैसे इस्लामिक ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए सना का मुश्किलों भरा जीवन बदल गया कामयाबी में, यहाँ जानिएबॉलीवुड की चकाचौंध और खूब सारे विवादों से अक्सर घिरी रही बॉलीवुड एक्ट्रेस “सना खान” का नाम अक्सर हेडलाइंस में बना रहा है।
ग्लैमर की दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाने वाली सना खान ने स्ट्रगल से भरा हुआ बॉलीवुड सफर शुरू किया था, जिसमें उन्हें अच्छी कामयाबी भी मिली थी, लेकिन ये सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा, इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था।
सना खान ने भले ही एक्टिंग की दुनिया से संन्यास ले लिया, लेकिन कामयाबी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। एक्टिंग को छोड़ने के बाद भी वो लगातार तरक्की की तरफ बढ़ती गईं और आज उनका नाम इंडिया के टॉप रिचेस्ट लोगों में शामिल है, जो खुद अपने बिजनेस के जरिए करोड़ों की मालकिन बन गई हैं।
आइए जानते हैं सना खान के जीवन से जुड़े कुछ पहलू, किस तरह उनका जीवन बदलाव की तरफ बढ़ा और सफलता को हासिल हुआ। उनके स्ट्रगल भरे जीवन के उतार-चढ़ाव भरे किस्से आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
सना खान का शुरुआती जीवन:
सना खान, जिनका जन्म 21 अगस्त 1988 को हुआ था, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। जिसके बाद उन्होंने अमूल माचो की अंडरवियर का ऐड किया था और फिर उनके जीवन की पहली कंट्रोवर्सी शुरू हो गई थी।
इस ऐड में जिस तरह का बोल्ड लुक और एक्टिंग के साथ सना खान को रिप्रेजेंट किया गया था, लोगों ने उसे आपत्तिजनक बताया। कुछ लोगों ने इसे उनके धर्म के खिलाफ बताया तो कुछ लोगों ने इस ऐड को औरतों की इज्जत के खिलाफ बताया।
बात यहाँ तक बढ़ गई कि यह मामला मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग तक जा पहुँचा। यही वजह थी कि सना खान को अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही मीडिया और दर्शक दोनों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
सना खान का फिल्मी करियर:
सना खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “ये है हाई सोसाइटी” नाम की एक फिल्म से की थी। ये फिल्म 25 मार्च 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कमाल नहीं कर सकी थी क्योंकि फिल्म की स्टोरी लाइन के साथ-साथ स्टार कास्ट काफी वीक थी, जिस पर सना खान का बोल्ड लुक भी कुछ काम नहीं कर सका। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद सना खान ने साउथ सिनेमा की तरफ रुख किया। सना खान ने कई तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया।
तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म और बिग बॉस से हुईं फेमस:
साउथ सिनेमा में सना खान को अच्छी कामयाबी मिली। कई फिल्मों में काम करने के बाद तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म “सिलंबत्तम” में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड भी मिला। अब सना खान को अच्छा-खासा फेम मिल चुका था, लेकिन उसके बाद भी जो कुछ कमी रह गई थी, वह बिग बॉस के घर में पूरी हो गई। आपको बता दें कि सना खान ने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट किया था, जिसके दौरान विशाल के साथ उनका नाम एक कंट्रोवर्शियल रिलेशनशिप की तरह देखा गया।
सना खान की लास्ट फिल्म:
फिल्मी दुनिया से किनारा करने से पहले सना खान के द्वारा की गई आखिरी फिल्म थी “वजह तुम हो”, जो 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई थी ये फिल्म। जिसे IMDb पर भी 4.5 स्टार की निराशाजनक रेटिंग मिली थी।
2020 में आया सना खान की जिंदगी में नया मोड़:
साल 2019 में मेल्विन के साथ सना खान का कंट्रोवर्शियल ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद इनका जीवन पूरी तरह से बदल गया और इन्होंने मोह-माया को छोड़कर जीवन में सुख और शांति की तलाश के लिए उमराह करने का इरादा किया।
मौलाना जमील तारिक ने बदली सना की लाइफ:
मौलाना जमील तारिक के अल्फाज कि, “दुनिया की हर चकाचौंध और रिश्ता इंसान के सुकून का सिर्फ एक धोखा है, असली सुकून अल्लाह की रजा और उसके हुकुम में छुपा है।” इन अल्फाजों ने सना को बदल दिया। अब वो पूरी तरह से धर्म की ओर आकर्षित हो गई थीं, जिसके बाद मौलाना जमील तारिक ने उन्हें मुफ्ती सय्यद अनस से मिलवाया, जो गुजरात के एक बहुत बड़े डायमंड बिजनेसमैन और इस्लामिक स्कॉलर भी हैं।
पहली ही मुलाकात में दोनों की आपसी रजामंदी बन गई और दोनों ने एक-दूसरे को इज्जत भरी निगाहों से देखते हुए कुबूल कर लिया। 21 नवंबर 2020 में इन दोनों ने शादी कर ली। सना के इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनकी इस नई शुरुआत को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे थे और सपोर्ट भी कर रहे थे।
सना खान का हिजाब बना करोड़ों की मालकिन बनाने की वजह:
सना खान का ट्रांसफॉर्मेशन ही उनकी कामयाबी की वजह बना। मुफ्ती अनस से शादी करने के बाद उन्होंने एक हलाल तरीके से इनकम का सोर्स बनाने के लिए सोचा, जिसके लिए उन्होंने “Haya by Sana Khan” नाम का एक अबाया और हिजाब ब्रांड शुरू किया, जो देखते ही देखते सिर्फ चार सालों में इस ब्रांड ने 354% की बढ़त दिखाई।
इसके अकॉर्डिंग सना खान की नेट वर्थ लगभग 50 से 60 करोड़ के आसपास की हो गई है। सना खान ने जितना पैसा बॉलीवुड की दुनिया से नहीं कमाया, उससे ज्यादा ट्रांसफॉर्मेशन के बाद कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुँच गई हैं सना खान।
सना खान ने लोगों को अपनी इस्लामी ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए यह मैसेज दिया है कि इंसान की जिंदगी चाहे जितनी मुश्किलों से भरी क्यों न हो, अगर वह अल्लाह की तरफ रुख करेगा तो उसे सुकून और कामयाबी दोनों चीजें मिलेंगी।
READ MORE
कॉलेज में गायब हुई बहन आखिर क्या है THC ग्रुप की मिस्ट्री
Om Kali Jai Kali: एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर, कांतारा की याद दिलाती सीरीज