Salon De Holmes release date:क्या ली सी यंग और किम दा सोम मिलकर रहस्य को सुलझा पाएंगी?एक्शन और कॉमेडी से भरपूर अपकमिंग कोरियन शो का नया पोस्टर सामने आ गया है जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता दो गुना हो गई है। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए आपको कोरिया के चार बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे क्योंकि शो की कहानी मुख्य रूप से चार महिलाओं के साथ आगे बढ़ती है जो अपनी तेज तर्रार प्रवृत्ति के लिए जानी जाती हैं अपार्टमेंट में साथ-साथ रहती हैं।
इस अपकमिंग शो ने पहले से ही दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर रखा था लेकिन इसका नया पोस्टर रिलीज होने के बाद अब लोगों को शो की रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से है। आईए जानते हैं क्या होगी शो की कहानी और नए पोस्टर में क्या दिखाया गया है।
सेलोन डे होम्स न्यू पोस्टर:
शो की कहानी मुख्य रूप से चार महिलाओं के चारों ओर घूमती है जो एक ही एपार्टमेंट में रहती है लेकिन कुछ उपद्रवियों से परेशान होकर उनका नाश करने के लिए एक टीम बनाकर काम करती है ताकि उपद्रवियों का खेल खत्म किया जा सके।
जारी किये गए पोस्टर में कलाकारों के चेहरे के एक्सप्रेशन चौकाने वाले नज़र आरहे है।रहस्यमयी उपद्रवी व्यक्ति की तलाश में दो महिलाये बाइक से निकलती है।जिनके सामने कुछ ऐसे रहस्य आते है जो उनके शांत माहौल में हलचल पैदा कर देते है।क्या इन दोनों की जोडी इस रहस्यमयी मामले को सुलझा पायेगी, जानने के लिए इस शो की रिलीज़ का इंतजार करना होगा।
सेलोन डे होम्स रिलीज़ डेट एंड टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
दक्षिण कोरिया का यह अपकमिंग ड्रामा शो,इसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे। शो का प्रीमियर ईएनए के ओरिजिनल नेटवर्क के द्वारा 16 जून 2025 से किया जाएगा। वीकली बेसिस पर हर हफ्ते इस शो के दो दो एपिसोड सोमवार और मंगलवार को रिलीज कर दिए जाएंगे। शो की कहानी पूरी तरह से एक्शन मिस्ट्री और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है जो इस तरह के शो पसंद करने वालों के लिए एक अच्छा तोहफा साबित होगा।
इस शो को डायरेक्शन दिया है मिन जिन जी ने जिन्होंने इससे पहले ब्लू टावर रिटर्न, गोल्डन टावर, सैटरडे नाइट लाइव कोरिया सीजन 8, सर्किल,व्हेन द डेविल कॉल्स योर नेम और रिक्रूट के तीनों सीजन के साथ और भी कई बेहतरीन शो को डायरेक्शन देने का काम किया है।अगर आप भी इस शो के लिए एक्साइटेड है तो आपको 5 दिन का इंतजार और करना होगा।
READ MORE
सिद्धू मुसेवला की डॉक्यूमेंट्री को पिता की बिना इजाज़त किया गया रिलीज
Ramayana movie cast:रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की रामायण फिल्म स्टार कास्ट