सलमान खान ने सिकंदर का चुटकी बजाते ही किया बजट रिकवर। सलमान की सिकंदर 2025 के ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। बहुत इंतज़ार के बाद अब सिकंदर को 28 मार्च 2025 शुक्रवार के दिन पर रिलीज़ किया जाना है । रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपने बजट को रिकवर कर लिया है।
सिकंदर का बजट
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बजट तकरीबन 200 करोड़ का है जिसमे इनकी फीस शामिल नहीं है।ओटीटी डिजिटल और म्यूज़िक को मिला कर इस फिल्म ने 165 करोड़ रूपये की डील की है। सिकंदर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है।
अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो नेटफ्लिक्स को इसके ओटीटी राइट्स के लिए 100 करोड़ का भुगतान करना होगा। फ़िलहाल तो अभी ओटीटी डील 85 करोड़ में तय हुई है। सिकंदर के सैटलाइट्स और म्यूज़िक राइट्स ज़ी के पास है।

सलमान खान की फिल्मो में वो पावर है जो रिलीज़ से पहले ही अपना बजट रिकवर कर लेती है।सलमान खान की सिकंदर को रिलीज़ से पहले ही विजय की फिल्म सरकार का रीमेक बता कर निगेटिवटी फैलायी जाने लगी थी।हम सब को पता है के अभी के टाइम पर रीमेक फिल्मे हिट नहीं हो रही है और यही वजह ही के हेटर लगे हुए है सिकंदर को सरकार का रीमेक साबित करने में।
टीज़र रिलीज़ होने के बाद फैन को पता लग गया है के यह सरकार का रीमेक नहीं है दूसरी फिल्म के बारे में निगेटिविटी यह फैलायी गयी के इसका बजट 400 करोड़ का है। सिकंदर को बनाने से पहले मेकर के मन में था के इसे विदेश में शूट किया जाए पर सलमान खान के घर पर अटैक होने की वजह से इनकी सेफ्टी को देखते हुए सिकंदर को भारत में ही शूट किया गया।
सिकंदर का बजट 400 नहीं है सिकंदर का बजट 200 से 250 तक हो सकता है (यह डाटा कुछ मीडिया रिपोर्ट से लिया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
क्यों बने थलापति विजय मुस्लिम,दी इफ्तार पार्टी क्या है इनका असली धर्म ?


