सलमान का डबल रोल जुड़वाँ के 27 साल बाद क्या सिकंदर मे फिर से दिखेगा

Salman khan sikandar double role

Salman khan sikandar double role:बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ईद के मौके पर अपनी धमाकेदार फ़िल्म के साथ आते हैं काफ़ी समय से दर्शक सलमान खान की सिकंदर का इंतजार कर रहे थे जो की 28 दिसंबर को खत्म हुआ और एक झलक सिकंदर की देखने को मिली जो फिल्म के ट्रेलर के रूप में थी इस फ़िल्म के निर्देशक ए आर मुरुगादास हैं और साजिद नडीयावाला इस फ़िल्म के निर्माता हैं।

क्या सलमान नज़र आएंगे डबल रोल में

वैसे तो यह फ़िल्म चर्चाओ मे थी ही और मेकर्स पूरी कोशिश में है कि जिस तरह से इस फिल्म की हाइप बनी हुई है उससे भी कहीं ज्यादा अच्छा इसको प्रेजेंट किया जाए पर साथ ही इस फ़िल्म से जुडी एक और बात सामने आयी हैं,

सिकंदर को लेकर बताया जा रह हैं की इस फ़िल्म मे सलमान खान का डबल रोल होगा इससे पहले सलमान 1997 मे जुड़वाँ फ़िल्म मे डबल रोल मे नज़र आये थे और इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था अब 27 साल के बाद एक बार फिर से सलमान को डबल रोल में देखना काफी ज्यादा रोमांचक होगा।

कब देखने को मिलेगी यह फ़िल्म

इस फ़िल्म का इंतज़ार दर्शक बहुत समय पहले से कर रहे हैं, और फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से दर्शकों को थोड़ी राहत मिली है, हालांकि ट्रेलर से कहानी का पता लगा पाना मुश्किल हैं और बात करें इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट की तो यह फ़िल्म साल 2025 मे ईद के मौके पर आएगी पर फ़िल्म की रिलीज़ डेट का अभी कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया हैं पर यह बात तो तय हैं की यह फ़िल्म आप 2025 मे ईद के मौके पर देख पाएंगे।

कैसा रहेगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर बड़े बजट वाली फिल्मो मे से एक हैं जिसका कुल बजट 400 करोड़ के आस पास बताया जा रहा हैं डायरेक्ट ए आऱ मुरुगादास ने इस फ़िल्म पर काफ़ी मेहनत की है, इससे पहले भी वह गजीनी, गब्बर इज़ बैक और जय हो जैसी फिल्मे बना चुके हैं।

बात करें इस फ़िल्म के कलेक्शन की तो फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म की हाइप देख कर यह अंदाज लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म 1000 करोड़ पार कर देगी और कई बड़ी फिल्मो को पछाड़ने के लिए तैयार हैं अब ऐसा हो पता है या नहीं यह तो फिल्म सिनेमाघर में आने के बाद ही पता चलेगा।

READ MORE

Masti 4:कॉमेडी के हैवी डोज़ के लिए हो जाओ तैयार, जल्द ही आ रही है मस्ती 4।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment