सलमान खान और संजय दत्त दिखेंगे हॉलीवुड की फिल्म में,शूटिंग शुरू सऊदी अरेबिया में

salman khan sanjay dutt hollywood film shooting saudi arabia

salman khan sanjay dutt hollywood film shooting saudi arabia:सलमान खान और संजय दत्त जब-जब एक साथ सुनहरे परदे पर दिखाई देते है तब-तब लोग इनकी फिल्मो के दीवाने हो जाते है। इन दोनों ने एक दूसरे के साथ कई फिल्मे की जिनमे से साजन और चल मेरे भाई जैसी फिल्मे एक बड़ी हिट रही थी।इसके इलावा कैमियो में ये दोनों रेडी,सन आफ सरदार,ये है जलवा ,ॐ शांति ॐ जैसी फिल्मो में भी साथ दिखाई दिए थे।

सलमान खान और संजय दत्त दिखेंगे हॉलीवुड की फिल्म में

खबरों की माने तो सलमान और संजय दोनों एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म में काम करते नज़र आने वाले है जिसकी शूटिंग सऊदी अरेबिया में की जानी है। इस थ्रिलर फिल्म में सलमान और संजय के कैमियो होने की बड़ी वजह यह भी है के सलमान खान का मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ी फैन फॉलोविंग है।

कहा होनी है शूटिंग

सऊदी अरब फिल्मो को प्रोत्साहन और टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए मनोरांजन को बढ़ावा दे रहा है इसी श्रखला में यहाँ अलऊला स्टूडियो का निर्माण किया गया है वो भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अलऊला स्टूडियो के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

सलमान खान और संजय दत्त अलऊला स्टूडियो पहुंच चुके है और यह शूटिंग 19 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। यह शूटिंग तीन दिनों में ही पूरी की जाना है आपको बता दें के इस स्टूडियो में 2023 में आयी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म कंधार की शूटिंग की जा चुकी है।

जिसके मुख्य किरदार में जेरार्ड बटलर – टॉम हैरिस नवीद निग़हबान – मोहम्मद “मो” दाउद अली फज़ल – काहिल नासिर (आईएसआई एजेंट) के रूप में दिखाई दिए थे।

सलमान आमिर खान की गजनी बनाने वाले फिल्म मेकर ए आर मुर्गदास के साथ नज़र आएंगे जिसमे इनके साथ रश्मिका मंदाना प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी दिखाई देने वाले है।

जल्द ही सलमान खान और संजय दत्त के नए प्रोजेक्ट बुल में दिखाई देने वाले है फिल्म में 1988 इंडियन आर्मी की एक मालदीव घटना को दिखाया जायेगा जो असल ज़िंदगी में घटिक हो चुकी है इस फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल लेवल पर की जानी है।

सलमान खान और संजय दत्त की कैमियो वाली फिल्म को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जाना है,न की ओटीटी पर क्यों के यह एक बड़ा प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment