सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में शादी और बीमारियों पर की खुलकर बात

By Anam
Published: Mon Jun, 2025 12:33 PM IST
Salman Khan Opens Up About Marriage and Serious Illnesses on Kapil Sharma Show

Follow Us On

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की शादी को लेकर फैंस काफी चिंतिंत रहते है आए दिन उनसे मीडिया द्वारा यह सवाल किया जाता है।ऐसा ही कुछ इस बार उनसे कपिल शर्मा शो में सवाल किया गया।जिसका जवाब देते हुए सलमान ने अपनी कुछ बीमारियों का खुलासा किया जिसे जान कर फैंस हैरान है।आइए जानते है क्या थी पूरी बात।

डाइवोर्स के बाद आधे पैसे लेकर चली जाएगी:

Salmankhanhealth

सलमान खान हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में पहुंचे वहां उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया जिसपे उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘मेरी शादी कर लेने से आप लोगों को क्या मजा आ रहा है मैं ऐसा क्या कर रहा हूं जो आपको इतनी खुशी हो रही है कि मैं बर्बाद हो जाऊ’।

इसी के साथ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘छोटी छोटी बातों में आज कल डाइवोर्स हो जाता है और डाइवोर्स तो चलो हो गया पर वह आधे पैसे लेकर भी चली जाती है अब इस उम्र में दोबारा पैसे कैसे कमाऊंगा’।उनकी इस बात से शो में हसी ठहाको का माहौल बन गया।

गंभीय बीमारी का भी किया खुलासा:

साथ ही शादी के सवाल पर सलमान ने बताया कि अब उनकी उम्र शादी की नहीं रही है।उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरोलॉजिया है जिसके बावजूद वह काम कर रहे है ब्रेन में एन्यूरिज्म है उसके बावजूद काम कर रहे और ऐवी मल्फोरमेंशन है इसके बावजूद वह काम कर रहे है।

इन सब बीमारियों के बाद भी उनका फोकस काम पर है और वो मेहनत कर रहे है।साथ ही उन्होंने फिर से अपनी बात को दोहराया कि इतनी मेहनत के बाद अगर पत्नी आधा पैसा लेकर चली गई तो वह दोबारा इस उम्र में पैसा नहीं कमा पाएंगे अगर यह कम उम्र की बात होती तो सही भी था।

सिकंदर में दिखा था जलवा:

सलमान खान 59 साल के हो गए उसके बावजूद उनकी फिटनेस को देखकर आज भी उनके फैंस हैरान होते है।हाल ही में वह रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आए थे।हालांकि काफी कमाई के बावजूद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी अब फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतेज़ार कर रहे है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सलमान खान का हेल्थ अपडेट: ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया से जूझ रहे हैं, फिर भी नहीं रुका जुनून”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts