Salman Khan’s Movie: जानिए भाई जान की “ख़ामोशी”, ने थिएटर्स में क्यों मचाया तहलका

Salman Khan Movie Know why Bhai Jaan Khamoshi created a stir in the theatres

Salman Khan Movie Know why Bhai Jaan Khamoshi created a stir in the theatres:दोस्तों सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के भाई जान जो फैन्स के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाये हुए हैं। इन्होंने अपने करियर में कई कामयाब फ़िल्में की हैं लेकिन उसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि इन्होंने कोई फ्लॉप फिल्म नहीं की कई ऐसी फ़िल्में भी हैं जो बॉक्सऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी थीं।

आज हम अपने इस आर्टिकल में सलमान खान की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शकों के दिलों पर जादा असर नहीं कर पाई दर्शकों को आकर्षित करने में और थिएटर्स में इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक प्रोटेस्ट तक पर उत्तर आये थे,लेकिन फिर भी आज ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक फिल्म की तरह लोगों के बीच जानी जाती है।

संजय लीला भंसाली की थी ये पहली फिल्म –


सलमान खान की ये फिल्म जिसने कुछ जादा कामयाबी नहीं हासिल की थी ये फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी जिसे 9 अगस्त 1996 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था।

गुस्साए दर्शकों ने थिएटर्स में तोड़ी थीं कुर्सियां –


सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों के एक्सपेक्टेशन पर कुछ इस तरह नेगेटिव इफ़ेक्ट डालती है कि गुस्साए दर्शकों ने थिएटर्स में कुर्सियां तक तोड़ डाली थी। संजय लीला भंसाली अपनी पहली फिल्म की एक्साईटमेंट की वजह से खुद एक थिएटर में पहुंचे थे लोगों का भाव देखने के लिए लेकिन जो कुछ थिएटर्स में हुआ उसने संजय लीला भंसाली को पूरी तरह से तोड़ दिया था।

ख़ामोशी से फ्यूरियस बेहेवियर एक्सपीरियंस के बाद संजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म –


संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली फिल्म को लेकर थिएटर्स में दर्शकों का जो फ्यूरियस बेहेवियर देखा उसी का नतीजा है हम दिल दे चुके सनम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म। संजय लीला भंसाली ने उसी दिन फैसला कर लिया था कि उनकी अगली फिल्म को ब्लॉकबस्टर ही होना है और फिर सलमान खान के साथ मिलकर हम दिल दे चुके सनम फिल्म बनाई जिसमें मुख्य फीमेल कैरक्टर के रूप में ऐश्वर्या राय जैसी कलाकार मौजूद थी।ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आने वाली फिल्म है और उसके बाद भी जो भी फिल्म संजय लीला भंसाली ने बनाई वो हिट फिल्मों की लिस्ट में ही आती हैं।

अब तक की बेहतरीन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म –


भले ही इस फिल्म ने दर्शकों को खुश करने में कसर छोड़ दी लेकिन फिल्म का म्यूजिक लोगों को खूब भाया। इस फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर लिस्ट में शामिल थे और लोग इस फिल्म के गानों और म्यूजिक के दीवाने थे।इस फिल्म की जो कमी थी जिसकी वजह से लोगों ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया वो थी फिल्म का बहुत जादा स्लो मोशन में आगे बढ़ना। लेकिन संजय लीला भंसाली ने अपनी इस गलती को पहली और आखिरी गलती साबित कर दिया एक के बाद एक सफल फ़िल्में देकर।

ख़ामोशी द म्यूजिकल के कलाकार-


सलमान खान की इस फिल्म में आपको भाई जान के साथ एज ए फीमेल करैक्टर मेन लीड रोल में मनीषा कोइराला देखने को मिलेंगी और नाना पाटेकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में आपको मिलेंगे।इनके अलावा कुछ और भी कलाकार हैं जैसे सीमा बिस्वास,हिमानी शिवपुरी, रघुवीर यादव,प्रिया पारुलकर,सुनील रेगे,अशोक लोखंडे आदि।

इस फिल्म को 6 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने 14 करोड़ का कारोबार वर्ल्डवाइड लेवल पर किया था।ये एक म्यूजिकल रोमांस से भरी हुई कहानी है।इस फिल्म ने 28 साल पूरे कर लिए हैं।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

विक्की कौशल ने फिल्म के टीज़र से ही उड़ा दिये सबके होश

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush