बॉलीवुड के सुपरस्टारों में से एक सलमान खान जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी दिलदारी के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे कई इंसिडेंट पेश आए हैं जिनमें सलमान कि ज़िंदादिली दिखाई दी है। इनमे से ऐसा ही एक वाकया पेश आया, जिसमें सलमान,ने 13 अप्रैल के दिन हुए एक इवेंट में हिस्सा लिया और खूब धमाल मचाया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जोकी इसलिए खास नहीं माना जा रहा,कि वहां पर फैंस का मजमा लगा हुआ है, बल्कि यह वीडियो इसलिए ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है, की जिस तरह से उनकी तरफ भीड़ में उनका एक नन्हा फैन दौड़कर आया,जिससे वो सलमान के साथ अपनी फोटो ले सके। साथ ही इस पल को हमेशा के लिए यादगार बना सके। जिसे देखते ही सलमान ने झट से उस बच्चे को गोद में उठा लिया।

बल्कि उस समय बजरंगी भाईजान अभिनेता सलमान को उनके बॉडीगार्ड से लेकर उनके पर्सनल अंगरक्षक शेरा उनकी घेरा बंदी किए हुए थे। उसके बावजूद भी सलमान बिल्कुल भी नहीं हिचकीचाए और उन्होंने अपने इस नन्हे फैन को एक ऐसा यादगार तोहफा अपने साथ सल्फी खींच कर दे डाला। जो उस नन्हे फैन को ता उम्र याद रहेगा।
इस घटना के वीडियो को देख कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “इंस्टाग्राम” पर लोगों ने दिल खोलकर अपनी तारीफें लुटाई और इस पोस्ट का तहे दिल से स्वागत किया। हम आपको बता दें यह इवेंट इंडिया का दिल कहे जाने वाले नगर दिल्ली में ऑर्गेनाइज किया गया था।तमाम धमकियों के बावजूद भी सलमान इस इवेंट में पहुंचे जो कि उनकी हिम्मत और गरम जोशी को दिखाता है।
बीते दिनों सलमान खान की आई नई फिल्म सिकंदर जिसने अब भी सिनेमाघरों में अपना दबदबा बना रखा है। डायरेक्टर ए आर मुरूगादास और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी रश्मिका मंदाना,प्रतीक बब्बर,शर्मन जोशी जैसे कलाकारों से सजी “सिकंदर” आज अपने 14 दिन पूरे कर चुकी है।
जिसने अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भले ही दर्शकों द्वारा सलमान खान कि इस फिल्म को खास साराहना नहीं मिली, पर सलमान का स्टारडम और उनका औरा कुछ अलग ही है। जिसके कारण नेगेटिविटी हासिल करने के बावजूद भी, सिकंदर अब तक 100 करोड़ से भी ज़्यादा कमा चुकी है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Fatima Sana Shaikh:बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फातिमा सना शेख को झेलना पड़ा था अनुचित वातावण







