Sunny Deol video:बीते गुरुवार जिस तरह से सनी देओल स्टारर फिल्म जाट अपने रिलीज के बाद बढ़िया कलेक्शन करती हुई दिखाई दे रही है। उसे देखकर सनी और “जाट” के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के अलावा उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं।
हालांकि कई लोगों को फिल्म एवरेज भी लग रही है। इसी के चलते हालही में फिल्म की खास तरह की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई। जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे और फिल्म को इंजॉय किया साथी अपना फीडबैक भी शेयर किया जिनमें से एक एक्टर “शालीन भनोट” भी शामिल थे।
Is Sunny Deol angry on Shalini Bhanot?#SunnyDeol #ShalinBhanot pic.twitter.com/jwvG4nqSyP
— crystal (@swapna_majji) April 11, 2025
जिन्होंने जाट के प्रीमियर के दौरान सनी देओल से फिल्म से जुड़े हुए कुछ सवाल भी किए, जिनका सनी ने काफी जिंदादिली से जवाब दिया। हालांकि कुछ सवाल ऐसे भी थे जिन पर शालीन को अपनी सफाई भी देनी पड़ी जो की सनी देओल की उम्र से जुड़ा हुआ था।
जिसमें इवेंट के दौरान शालीन ने सनी से पूछा कि आप इतनी एनर्जी कहां से लाते हैं? आपकी एनर्जी को इस उम्र में देखकर मैं काफी प्रभावित हूं जिसे सुनते ही सनी देओल ने जवाब दिया “मैं बूढ़ा नहीं हूं” जिस पर शालीन तुरंत समझ गए शायद सन्नी को गुस्सा आ गया है हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं था सनी देओल ने शालीन के उस सवाल का जवाब गुस्से में नहीं बल्कि नॉर्मल अंदाज में दिया।
क्या जाट सनी के लिए मील का पत्थर साबित होगी?
यह कहना तो फिलहाल मुश्किल है पर जिस तरह से फिल्म जाट अपने तीन दिन के कलेक्शन अब तक कर चुकी है। इसे देख कर तो ऐसा ही लगता है जैसे जाट भी सनी देओल की हिट फिल्मों की कैटेगरी में जल्द ही शामिल हो जाएगी।
अब तक जाट ने अपने रिलीज के बाद बीते तीन दिनों में तकरीबन 26.50 करोड रुपए की टोटल कमाई कर ली है। हालांकि जाट फिल्म की यह कमाई सनी देओल की पिछली फिल्म “ग़दर 2” से काफी कम है। पर फिर भी जिस तरह से सोशल मीडिया पर जाट को पॉजिटिव रिस्पांस दर्शकों द्वारा मिल रहा है,वह गजब का है।
लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे,जिससे यह उम्मीद लगाइ जा सकती है, कि आने वाले समय में जाट को देखने के लिए सिनेमाघरों में और भी ज्यादा दर्शकों के भीड़ उमड़ने के चांसेस बढ़ जाएंगे।
READ MORE
Jaat Day 4 Collection:”जाट” चौथे दिन का हाल।
Jaat:सनी देओल की जाट क्यों हो रही है हिट जाने कुछ इंटरेस्टिंग तथ्य
सीआईडी 2 (Cid 2) में फिर होगी, एसीपी प्रद्युमन की वापसी।