Sajid Nadiadwala: भारतीय सिनेमा जगत में साजिद नडिआडवाला का नाम टॉप बेस्ट के साथ-साथ टॉप रिचेस्ट प्रोड्यूसर्स में भी गिना जाता है।इनका शुरुआती जीवन काफी स्ट्रगल भरा रहा है फिर चाहे वो प्रोफेशनल लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ बड़े बड़े सदमे इस प्रोडूसर को झेलने पड़े है।
आज इस आर्टिकल में हम साजिद नडिआडवाला के जीवन से जुड़े सभी इंट्रेस्टिंग पॉइंट्स आपके सामने लेकर आये है, किस तरह उन्होंने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है तो बहुत कुछ खोया भी है।
Sajid Nadiadwala Net Worth
साजिद खान फिल्म इंडस्ट्री में वो शख्सियत है जो बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और वर्सटाइल प्रोडूसर में गिने जाते है न सिर्फ बेहतरीन फिल्मों के लिए बल्कि ज्यादातर हिट फिल्में देने के लिए यह प्रोड्यूसर फेमस है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 17 जुलाई 1992 में रिलीज हुई फिल्म “ज़ुल्म की हकीकत” नाम की फिल्म से की जो उस साल की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

पहली फिल्म की कामयाबी के बाद 1993 में साजिद नडिआडवाला के द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म “वक्त हमारा है” रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर एक एवरेज फिल्म थी। लेकिन उसके बाद 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा फिल्म की कामयाबी ने साजिद नाडियाडवाला को तरक्की के नए आयाम दिखा दिये।
एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले साजिद की अगर नेट वर्थ की बात की जाए तो इंडिया के टॉप रिचेस्ट प्रोड्यूसर्स में से एक है जिन्होंने कई फिल्मों की कहानी भी लिखी है। 10 जनवरी 2025 को ज़ी न्यूज़ के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार साजिद की नेटवर्थ 12800 करोड़ है।
Who is Sajid Nadiadwala Wife
वरदा खान,जो प्रोफेशन से एक जर्नलिस्ट है साजिद नाडिआडवाला की दूसरी पत्नी है। दिव्या भारती की मौत के पूरे 7 साल बाद 18 नवंबर 2000 में वरदा खान और साजिद ने शादी कर ली।एक्ट्रेस नेहा शर्मा की करीबी दोस्त है वरदा खान जो सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की फोटोज और स्टोरी शेयर करती रहती है। वरदा खान और साजिद वाला के दो बेटे सुब्हान नदिआडवाला और सुफ़यान नदिआडवाला है।
Divya Bharti and Sajid Nadiadwala
दिव्या भारती फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री जो साजिद नदिआडवाला जैसे बेहतरीन प्रोडूसर की पहली लेकिन सीक्रेटली पत्नी थी। इन दोनों ने 1992 में गुप्त रूप से शादीकर ली थी जिसके लिए दिव्या भारती ने इस्लाम भी कुबूल किया था।
लेकिन एक दिन दिव्या की आकस्मिक मृत्यु 5 अप्रैल 1993 को हो गई थी, इनकी मौत से फैंस को तगड़ा झटका लगा था जिसके साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी बड़ा नुकसान हुआ।एक बहुत ही होनहार सितारा फिल्मी दुनिया से हमेशाDivya Bharti and Sajid Nadiadwalaके लिए रुखसत हो गया था।
दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था मात्र 19 साल की उम्र में कामयाबी के शिखर तक पहुंचकर, काफी नाम और शोहरत कमाने के बाद इनकी मृत्यु हो गई। इनका जीवन कई तरह के विवादों से भरा रहा और मौत के 32 साल बाद भी इनके चाहने वालों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि दिव्या भारती जैसी जिंदा दिल इंसान सुसाइड कर सकती हैं।
क्योंकि भारती की मौत उनकी पांच मंजिला इमारत की बालकनी से कूद कर हुई थी जिसका रहस्य अभी तक फैंस के दिलों में बना हुआ है।कमल सदाना जो इनके को साथ पहले कई फिल्मों में काम कर चुके है और अच्छा टाइम बिताया है ये मानने से पूरी तरह से इंकार करते है कि दिव्या भारती जैसी बहादुर लड़की सुसाइड कर सकती है।
Sajid Nadiadwala Upcoming Movies:
साजिद नाडियाडवाला अपनी प्रोडक्शन कंपनी, जिसका नाम ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस है, के बैनर तले कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिसमें से एक तो उनकी इसी हफ्ते ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर है इसके अलावा हाउसफुल 5, बागी 4 और अर्जुन उस्तरा जैसी फिल्में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई जा रही है सभी फिल्में काफी बड़े बजट की है और बड़े स्टार कास्ट के साथ इन फिल्मों को बनाया जा रहा है।
READ MORE
Sikandar Zohra Jabeen Song:रिलीज के 20 घंटे के अंदर बनाए 4 रिकॉर्ड
सलमान खान के सिकंदर के साथ क्या है शाहरुख खान का ये कनेक्शन जानिये