12 साल पहले एक था टाइगर में सलमान और कैटरीना कैफ पर एक गाना रिलीज़ किया गया था गाने के बोल थे सैय्यारा ओ सैय्यारा। क्या आप जानते है सैय्यारा का मतलब क्या होता है, सैय्यारा का मतलब होता है “तारो में अकेला तारा अपनी चमक से जो दुनिया भर में रौशनी फैला दें।”शायद आप भी इससे पहले सैय्यारा का मतलब नहीं जानते होंगे। रोमांस को जिस तरह से यश राज दर्शको के सामने पेश करते है वह जग ज़ाहिर है।आइये जानते है कैसा है सैय्यारा फिल्म का टीज़र।
सैय्यारा टीज़र रिव्यु
सैय्यारा का टीज़र पहली नज़र में देखने से ऐसा लग रहा है के,यह एक लव स्टोरी हो सकती है। पर फिल्म ऐसी बिलकुल भी नहीं होगी के प्यार हुआ और शादी हो गयी, शायद ऐसा भी न हो के इन दोनों के प्यार के बीच इनके घर वाले दिवार बन कर खड़े हो। यहाँ लव ट्रायंगल भी देखने को नहीं मिलेगा,इसकी एक वजह है मोहित सूरी और इनकी अगर पिछली फिल्मो पर नज़र डाले तो मर्डर,आशिक़ी 2 ,क्रोक, हमारी अधूरी कहानी मलंग जैसी फिल्मो को ही देखे पहले तो इनकी फिल्मो में विलन होता ही है अगर विलन न भी हो तो यहाँ होता है विलन के रूप में हालात,जैसे की इनकी फिल्म आशिक़ी २ और हाफ गर्लफ्रंड में देखने को मिला था ।
सैय्यारा स्टार कास्ट
सैय्यारा से अपनी फ़िल्मी सफर की शुरुवात कर रहे है चंकी पांडे के बेटे अहाँन पांडे और इनके साथ ही सैय्यारा फिल्म के लीड फीमेल एक्टर में दिखाई देंगी अनीत पड्डा। मोहित सूरी अपनी फिल्मो में म्यूज़िक को लेकर भी पहचाने जाते है मोहित सूरी का नाम आते ही दर्शको के मन में एक बात जो सबसे पहले आती है वो है फिल्म का शानदार म्यूज़िक।

यश राज का हमेशा से एक नियम बना हुआ था के यह अपनी फिल्मो में एक ही म्यूज़िक डायरेक्टर के साथ काम करते है पर इस बार वह एक से ज़ादा कम्पोज़र के साथ काम करते दिखेंगे जिनके नाम है मिथुन,सचेत,परम्परा ऋषभ कांत,विशाल मिश्रा और तनिकष बागची जैसे बहुत से म्यूज़िक डयरेक्टर नज़र आने वाले है,अब इतने अच्छे-अच्छे म्यूज़िक डायरेक्टर है तो एक बात तो पक्की है के म्यूज़िक तो शानदार होने वाला है।
क्या होगी फिल्म की कहानी
टीज़र के शुरुवात में ही दिखाया जाता है जहा अनीत पड्डा कहती दिख रही है एक सितारा ढूंढ रहा है दिल से यारा ढूढ़ रहा है। इस लाइन से एक बात तो साफ़ ज़ाहिर है के लड़की को तलाश है उसकी ज़िंदगी में एक सच्चा प्यार करने वाला लड़का आये जो इसकी ज़िंदगी को रंगो से भर दें। टीज़र में दिखाया जाने वाला रोमांस आज की जनरेशन को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। मेकर भले पुराने हो पर इनकी सोच यहाँ नयी है। अब मोहित सूरी की फिल्म हो और सब कुछ इतना आसानी से हो ऐसा कैसे हो सकता।
सैय्यारा उस तरह की कहानी है जिस तरह के कंटेंट अब हिंदी सिनेमा में मानो बनना बंद ही हो गये हो टीज़र की पहली झलक देखते ही ऐसा दर्द निकल कर बाहर आता है जिसका कोई भी आशिक़ दीवाना हो जायेगा फिल्म अपने कंटेंट की वजह से भले न चले पर गांनो की वजह से ज़रुर चलने वाली है। यह एक इंटेंस प्यार भरी कहानी है जो दिल को तोड़ने के साथ जोड़ने का काम भी करेगी। सैय्यारा 18 जुलाई से भारत के सभी सिनेमा घरो में एक साथ रिलीज़ की जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Interrogation Review Hindi: एक मर्डर चार सस्पेक्ट आखिर कातिल कौन है ?









