Saiyaara Trailer Review: आशिकी 2 की याद दिलाती मोहित सूरी की सैयारा का दिल को छू लेने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज

by Anam
saiyaara x review

अहान पाण्डेय और अनित पडडा की मच अवेटेड फिल्म सैयरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर ने युवा पीढ़ी को मदहोश कर दिया। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 की याद दिला दी।

कैसा है ट्रेलर:

ट्रेलर की शुरुआत अहान पाण्डेय के धुंआधार एंट्री से होती है जहां वह कहते है “कृष कपूर आज के बाद यह नाम नहीं भूलना”। फिर एंट्री होती है फिल्म की हीरोइन वाणी(अनीत पडडा) की जो एक राइटर है और उसके कुछ उसूल है। वहीं दूसरी तरफ कृष एक सिंगर जिसमें गाने का जूनून सवार है।

यह ट्रेलर एक तरफ आपको संगीत की दुनिया में ले जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ रोमांस के लहरों में गोते खिलाएगा। कहानी एक एक युवा सिंगर के प्यार की जो प्यार में खुद को खो बैठता है। प्यार और रोमांस के बाद आता है रिश्ते में दर्द और आंसू जो उसकी आवाज से झलकते है।

जबरदस्त संगीत:

मोहित सूरी अपनी म्यूजिकल ड्रामा फिल्मों के लिए जाने ही जाते है इस बार भी सैयारा के गानों को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है। ट्रेलर में दिखाई गई गाने की झलक “सैयारा तू तो बदला नहीं है मौसम ज़रा सा रुठा हुआ है” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। सैयारा का टाइटिल ट्रैक फहीम अरसलान की जोड़ी ने कंपोज किया है जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। वहीं दूसरा गाने ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।

मोहित सूरी का जबरदस्त स्टाइल:

निर्देशक मोहित सूरी ने इससे पहले भी आशिकी 2,विलेन और मलंग जैसी फिल्में की है जिसमें जबरदस्त प्यार, रिश्तों की गहराई और टूटे हुए दिल की आवाज़ को दिखाया है। इस बार वह यश राज बैनर के साथ मिलकर कुछ नया लेकर आने वाले है जिससे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। फिल्म की कहानी और निर्देशन से लग रहा की यह फिल्म धमाल मचाने वाली है। फिल्म को 18 जुलाई 2025 को दर्शकों के बीच लाया जाएगा

निष्कर्ष:

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा के ट्रेलर ने दर्शकों के दिलों में आग लगा दी है खास कर युवाओं को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है और चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रोमांस,प्यार,दर्द और जबरदस्त संगीत के मिश्रण के साथ प्रस्तुत किया गया है

READ MORE

F1 The Movie 11th Day Box Office Collection:F1 द मूवी का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Aamir Khan Marriage:आमिर खान गौरी स्प्रेट से तीसरी शादी का खुलासा

Deepika Padukone Ranveer Singh Get divorced: क्या सचमुच तलाक की राह पर हैं?

War 2 Shooting Update: वार 2 की शूटिंग को मेकर्स ने किया 149 दिनों में पूरा ऋतिक रोशन ने दिया जूनियर एनटीआर और अयान को दावत का बुलावा

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts