Saira Bano Emotional Viral Note: फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार की मौत को आज भी एक शॉकिंग मोमेंट की तरह याद किया जाता है, बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आज भी उनकी मौत का गम अपने दिल से मिटा नहीं पाए हैं वहीं अगर बात हो उनकी पत्नी सायरा बानो की तो 2021 में लंबी बीमारी के बाद दिलीप कुमार की मौत के बाद पूरे 4 साल तक एक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब सायरा बानो ने उन्हें याद ना किया हो।
दिलीप कुमार की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर सायरा बानो के द्वारा एक बहुत ही इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर उनकी यादगार के रूप में शेयर किया गया है जो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो गया है।आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस वायरस नोट में सायरा बानो ने ऐसा क्या लिखा है।
सायरा बानो का वायरल नोट:
सायरा बानो ने जो नोट शेयर किया है उसमें कुछ दिल की बातों के साथ-साथ दिलीप कुमार की तस्वीरों को भी शेयर किया गया है। सायरा बानो के दिल से निकले हुए यह गहरी अल्फाज इन तस्वीरों को जीवंत रूप दे रहे हैं।

सायरा बानो ने अपने नोट को कुछ इस तरह से शुरू किया –
साहब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती लेकिन फिर भी मैं आज भी उनके साथ हूं, सच में मन में और जिंदगी में। इस जन्म में भी और अगले जन्म में भी मेरी आत्मा ने उनके बिना भी उनके साथ चलना सीख लिया है। हर साल यह दिन मुझे उनकी यादों को नाजुक फूल की तरह प्यार और संभाल के सहेजने जैसा लगता है। उनके चाहने वाले दोस्त परिवार कोई भी उन्हें नहीं भूला है।
अपने नोट को खत्म करते हुए उन्होंने लिखा कि दिलीप कुमार मेरे लिए सिर्फ जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी नहीं थे बल्कि मेरे लिए एक दौर थे। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार 6 पीढ़ियों के कलाकारों के लिए वो एक प्रेरणा रहे और आने वाले लोगों के लिए भी वह किसी चमत्कार जैसे बने रहेंगे।
बड़े-बड़े नेताओं को प्रभावित करने वाले कलाकार:
दिलीप कुमार फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार थे जिन्होंने न सिर्फ फिल्मी दुनिया के शौकीन लोगों को प्रभावित और आकर्षित किया है बल्कि भारत के कई बड़े-बड़े राजनेता और दिग्गज कलाकारों को भी अपने प्रभाव में आने से नहीं छोड़ा। कुछ बड़ी हस्तीयों का नाम लेते हुए जैसे की पंडित जवाहरलाल नेहरू,अटल बिहारी वाजपेई और नरसिम्हा राव जैसे कलाकारों को भी प्रभावित किया था।
आपको बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े कलाकार दिलीप कुमार 7 जुलाई 2021 को 98 की उम्र में इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पीडी हिंदूजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर मुंबई में ली थी।
read more
धुरंधर का फर्स्ट लुक: रणवीर सिंह का धमाकेदार अंदाज, फैंस में जोश की लहर