Siama qadri Networth:दिल्ली की यह यूट्यूबर एक डांस वीडियो से की थी शुरुआत अब यूट्यूब से है लाखों कमातीआजकल लोग सोशल मीडिया के जरिए काफी अच्छी अर्निंग करते हैं। अगर बात करें यूट्यूब की तो यह महीने में लाखों की कमाई करते हैं ऐसे ही कुछ फेमस यूट्यूबर है जिनमें से एक है सायमा कादरी जिन्होंने यूट्यूब चैनल से एक अलग मुकाम हासिल किया है।आज इस आर्टिकल में हम सायमा के चैनल,परिवार और नेट वर्थ की बात करेंगे।
दिल्ली की एक आम लड़की:
सायमा कादरी का जन्म 22 जनवरी 1993 में नई दिल्ली में हुआ था, उन्हें प्यार से ‘शाय’ बुलाया जाता है।उनके परिवार में सायमा के माता पिता ,दो भाई एक भाभी और प्यारी सी भतीजी अमायरा है।हालांकि उन्होंने मयंक से नवंबर 2021 में इंटरफेथ शादी की है और अब वह अपने ससुराल वालों के साथ पति मयंक और बेटी मायेशा के साथ रहती है।

photo credit: instagram@shystyles2109
9 साल दिए यूट्यूब को:
सायमा कादरी ने अपने चैनल ‘शाय स्टाइल्स’ के लिए काफी मेहनत की है उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2016 में सितंबर में की थी,दिल्ली कॉलेज गर्ल स्टेज सोलो डांस सायमा की उनके चैनल पर पहली वीडियो थी। जिसमें उन्होंने अपने कॉलेज में ‘नशे सी चढ़ गई’ और ‘एक हो गए हम और तुम’ गाने पर डांस परफॉर्मेंस दिया था इस वीडियो पर अब 1 मिलियन व्यूज है।
इसके बाद उन्होंने ब्यूटी टिप्स,हेल्थ टिप्स और मेकअप ट्यूटोरियल वीडियोस डालना शुरू की जिसमें शुरुआत में कुछ व्यूज आते थे पर उनकी मेहनत और लगन के साथ लगातार वीडियो अपलोड करने से चैनल की ग्रोथ होने लगी।हालांकि अब वह फैमिली विलोग भी बनाती है जिसे उनके सबस्क्राइबर मिस नहीं करना चाहते है।

photo credit: instagram@shystyles2109
यूट्यूब से कितना कमाती है:
सायमा के यूट्यूब चैनल पर 1.7 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं, उन्होंने अब तक अपने चैनल पर लगभग 2k वीडियो अपलोड कर दी है जिससे उनके चैनल पर 410 मिलियन के आसपास व्यूज आ चुके हैं। सोशल ब्लेड की रिपोर्ट के अनुसार सायमा अपने चैनल से हर रोज लगभग 25 हजार तक कमाई करती है।वह हर महीने अपने चैनल से 7,68,806 के करीब अर्निंग करती है।
उनके चैनल पर प्रत्येक दिन लगभग 70 हजार से 75 हजार तक व्यूज आते है।इसके अलावा उनका उनके पति मयंक के साथ एक और चैनल ‘मासाट्यूबर’ है और इससे भी वह अपने पति के साथ अच्छी खासी अर्निंग करती है। सायमा ने अपने यूट्यूब चैनल की अर्निंग से दिल्ली में फ्लैट और कार भी खरीदी है।

photo credit: instagram@shystyles2109
इंटरफेथ शादी से चर्चा में:
सायमा को अपने बेस्ट फ्रेंड मयंक से प्यार हो गया दोनों ने एक दूसरे को 6 साल डेट किया पर उन्होंने इस बात का खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर नहीं किया था जब दोनों ने अपने अपने पेरेंट्स को इस इंटरफेथ शादी के लिए मना लिया तो अपने चैनल पर भी रिश्ते को अनाउंस किया,
सायमा और मयंक के धर्म तो अलग है ही साथ ही दोनों की हाइट में भी काफी डिफरेंस है।जिस वजह से उनके कमेंट सेक्शन में नकारात्मक कमेंट भी देखने को मिलते है।
हालांकि उनके सब्सक्राइबर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है। सायमा और मयंक ने जब शादी की थी उस दौरान उनकी शादी के फंक्शंस की वीडियो अपलोड की गई थी जिसपर भर भर के व्यूज आए थे।
READ MORE
Christopher Nolan Interstellar: ज़िंदगी में एक बार ये फिल्म ज़रूर देखे जाने क्यों?
India’s Got Latent Update: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद पहली बार खुलकर बोले समय रैना।