2025 में सैफ अली खान की कॉमेडी सस्पेंस थ्रिलर हर जोनर की फ़िल्में होंगी रिलीज़

Saif Ali Khan 2025-26 Upcoming Movies

Saif Ali Khan 2025-26 Upcoming Movies:सैफ अली खान के फैंस को उनकी की अपकमिंग फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। सैफ अली खान को देवरा फिल्म में आखिरी बार देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक बहुत अहम रोल निभाया था और लोगों ने उनके इस रोल को पसंद भी किया था।

इस नए साल पर सैफ अली खान की आने वाली फिल्मों से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। 2025 में उनकी कौन-कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है, आइये जानते है –

द ब्रिज हिंदी रिमेक

यह एक वेब सीरीज है जिसका हिंदी रिमेक सैफ अली खान की मुख्य भूमिका के साथ बनाया जा रहा है। सीरीज की कहानी दो देशों के बॉर्डर पर मिली एक लाश से जुड़ी हुई है जिसकी इन्वेस्टिगेशन के लिए सैफ अली खान जो एक कॉप के रोल में है सामने आते है।

जिन्हें दूसरे देश की पुलिस के साथ मिलकर इस केस को इन्वेस्टिगेट करना होता है। इस शो का प्रोडक्शन ब्लैक नाइट फिल्म के द्वारा किया गया है।वैसे तो यह शो 2024 के लास्ट में रिलीज होना था लेकिन कुछ इश्यू की वजह से इसकी रिलीज रुक गई थी जिसे अब 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा।

गो गोआ गॉन 2

2013 में आई कॉमेडी एक्शन फिल्म “गो गोवा गोन” जिसकी कहानी तीन दोस्तों पर आधारित है जो अपनी छुट्टियां मनाने के लिए एक द्वीप पर जाने का फैसला करते हैं।

उत्साह के साथ शुरू किया गया यह सफर एक दुखमय मोड़ ले लेता है जब उस द्वीप पर इन तीनों दोस्तों को जानलेवा जॉम्बीज का सामना करना पड़ता है।

फिल्म की कास्ट में आपको सैफ अली खान, कुणाल खेमू,आनंद तिवारी, वीर दास आदि जैसे कलाकार देखने को मिले थे।इन्हीं कलाकारों के साथ कृष्णा डीके के निर्देशन में गो गोवा गोन का सीक्वेल पार्ट 15 अक्टूबर 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।

थलाईवन इरुक्कीन्द्रन

कमल हसन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को तमिल भाषा में बनाया जा रहा है जिसका निर्देशन खुद कमल हसन ने किया है। सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक्शन थ्रिलर का भरपूर मज़ा आपको देगी। सैफ अली खान और कमल हसन के फैंस के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है।

ज्वेल थीफ

सैफ अली खान,जयदीप अहलावत, सोनू सूद, अनुपम खेर,जैकी श्रॉफ,शबाना आज़मी,परेश रावल, प्राची देसाई और निकिता दत्त जैसे बेहतरीन कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली सैफ अली खान की फिल्मों में से एक है।

फिल्म में एक्शन एडवेंचर और थ्रिलर भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको डकैती से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर है रॉबी ग्रेवाल और कहानी लिखी है सिद्धार्थ आनंद, रॉबी ग्रेवाल और समबित मिश्रा ने।

फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद के मारफ्लिक्स और नेटफ्लिक्स इंडिया प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक कंफर्म नहीं है लेकिन ये फिल्म 2025 में ही रिलीज कर दी जाएगी।

स्पिरिट

संदीप रेड्डी वांगा, जिन्हें एनिमल और अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 2026 में प्रभास और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली स्पिरिट फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसमें मुख्य फीमेल रोल में करीना कपूर भी नज़र आएंगी।

तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका इंतजार दर्शक बेसबरी से कर रहे हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री और टी-सीरीज फिल्म द्वारा बनाई गई इस फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आई है लेकिन 2026 तक इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।

रेस 4

सिराज अहमद के निर्देशन में बन रही फिल्म जिसमें आपको सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म रेस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म होने वाली है। फिल्म का निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया जा रहा है,जिसे प्रोड्यूस किया है

टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश तुरानी ने।फिल्म की कहानी सिराज अहमद के द्वारा लिखी गई है जिसकी रिलीज कंफर्मेशन अभी तक नहीं आई है लेकिन यह फिल्म 2025 के लास्ट तक रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

बघीरा वनवास और द साबरमती एक्सप्रेस,कौन सी फिल्म रही हिट और कौन फ्लॉप ?

स्काई फ़ोर्स का 24 जनवरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts