Sacramento review in hindi:डायरेक्टर “माइकल एंगारानो” द्वारा बनाई गई अमेरिकन फिल्म “सैक्रामेंटो“, को 11 अप्रैल 2025 के दिन अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।
और मजे की बात तो यह है कि डायरेक्टर साहब खुद इस फिल्म के मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं, जिसकी कहानी मनोरंजन और कॉमेडी से भरी हुई है फिल्म के मुख्य किरदारों में माइकल सेरा,क्रिस्टन स्टीवर्ट और माया एर्स्किन जैसे कलाकार नजर आएंगे।
हालांकि सैक्रामेंटो को 2024 में ही काट्रिबेका फेस्टिवल मैं रिलीज किया जा चुका है,जोकी मात्र 84 मिनट लंबी है। चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी और करते हैं इसका रिव्यू।
कहानी:
सैक्रामेंटो की कहानी मुख्य रूप से दोस्ती पर आधारित है जिसमें दो दोस्त जिनके नाम रिकी (माइकल एंगारानो) और ग्लेन (माइकल सेरा) नजर आते हैं। रिकी जिसने कुछ ही समय पहले अपने पिता को खोया है और अंदर से पूरी तरह से टूट चुका है।
तभी कुछ ही दिनों के बाद उसकी मुलाकात अपने बचपन के पुराने दोस्त ग्लेन से होती है। जोकी एक रोड ट्रिप का प्लान बना रहा है और यह रोड ट्रिप लॉस एंजेलिस से होते हुए सैक्रामेंटो तक जाने वाली है। ग्लेन जो की एक काफी समझदार और शांत स्वभाव वाला इंसान है।
जिसकी बीवी रोजी (क्रिस्टन स्टीवर्ट) जल्दी मां बनने वाली है। इसी लिए रोज़ी अपने पति ग्लेन को इस ट्रिप पर जाने के लिए मना लेती है, जिससे वह रिकी की मदद कर सके ताकि ट्रिप पर जाकर रिकी अपने गम को कुछ हद तक कम कर सके।
फिल्म में एक और सपोर्टिंग किरदार भी दिखाया गया है, जो की रोज़ी की दोस्त लिंडसे (माया एर्स्किन) है। और साथ ही यह काफी प्रभावशाली किरदार निभाती है। अब कैसे रिकी अपने पिता के गम को भूल कर जिंदगी में आगे बढ़ पाएगा और क्या इस रोड ट्रिप के दौरान ग्लेन की बीवी अपने बच्चे को ठीक से जन्म दे पाएगी या नहीं? इन सभी सवालों और हंसी मजाक से भरी इस जर्नी का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको देखनी होगी ये फिल्म।

निगेटिव पॉइंट्स:
फिल्म की कहानी भले ही पूरी तरह से कॉमेडी से भरी हुई है लेकिन गहराई की कमी साफ नजर आती है। कहानी में ट्रिप पर जाने का मकसद अपने अपने गमों और परेशानियों को बुलाना था। हालांकि इस तरह की कोई भी चीज फिल्म में नहीं दिखाई गई।
जो की एक सोचने वाली बात है,और इन सभी सवालों के जवाब बहुत जल्दी-जल्दी दिए जाते हैं और कहानी को आगे बढ़ाया जाता है। जिससे साफ नजर आता है कि इसके मेकर्स को फिल्म की लंबाई कम से कम रखनी थी,जो की एक अच्छी बात है। हालांकि इस चक्कर में फिल्म की डिटेलिंग काफी हद तक मिस हो गई।
पॉजिटिव पॉइंट्स:
माइकल एंगारानो और माइकल सेरा की दोस्ती को देखकर मुझे अपने बचपन के दोस्त याद आ गए जिनके साथ रहकर हम चुटकियों में हर गम भूल जाते थे। इन दोनों ही कलाकारों की आपस से बातचीत में निकले बैंक और हंसी मजाक, गुदगुदाने का काम करते हैं।क्रिस्टन स्टीवर्ट का किरदार भले ही काफी नन्हा सा हो पर जितना भी स्क्रीन टाइम उन्हें मिला क्रिस्टीना ने उतने में ही फिल्म मैं अपनी गहरी छाप छोड़ दी।
निष्कर्ष:
अगर आप दोस्ती यारी पर बनी कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं,तो सैक्रामेंटो आपके लिए यादगार हो सकती है जो कि कुछ हद तक बॉलीवुड फिल्म “जिंदगी मिलेगी ना दोबारा” की झलक भी दिखाती है। अगर आपने “ट्रिप” या “साइडवेज” जैसे फिल्मों को देख रखा है और काफी पसंद भी करते हैं तब सैक्रामेंटो आपका दिन बना देगी। इसमें दिखाई गई रोड ट्रिप शायद आपकी जिंदगी के सबसे यादगार रोड ट्रिप में भी शामिल हो जाए।
फिल्मीड्रीप रेटिंग: 3/5
READ MORE
Friendly Rivalry:लेस्बियन लव और स्कूल में होने वाली रहस्यमय घटनाएं