Saba ibrahim Net Worth 2025: नेट वर्थ जानकार हो जाओगे दंग।

by Anam
Saba ibrahim net worth 2025

Saba ibrahim net worth 2025: आज के दौर में यूट्यूब से आम लोग अपने टैलेंट और कंटेंट के जरिए पैसा कमा रहे है।उन्हीं यूट्यूबर में से एक है टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम जिन्होंने अपनी सादगी,और सादा जिंदगी से फैंस का दिल जीत लिया है। सबा इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में से एक है।चलिए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

भैया भाभी थे टीवी एक्टर खुद बन गई यूट्यूबर:

सब इब्राहिम के भाई शोएब इब्राहिम मशहूर टीवी एक्टर है जिन्होंने कलर्स के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ से अपनी पहचान बनाई वहीं उनकी भाभी यानी शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ भी एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस है। सभा ने अपने यूट्यूब चैनल ‘सबा का जहां’ की शुरुआत साल 2020 में की थी।

Pic Credit: Instagram

जिसमें वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ पल,ब्यूटी टिप्स और फैशन को शेयर करती है।उनके यूट्यूब चैनल पर 3.67 मिलियन सबस्क्राइबर है और अब वह अपने चैनल पर 776 वीडियोस अपलोड कर चुकी है।

करोड़ों की मालकिन है सबा इब्राहिम:

सभा के यूट्यूब चैनल पर वह अपने विलॉग में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी,मजेदार पल,पारिवारिक मोमेंट,फैशन और ब्यूटी टिप्स और खाने की मज़ेदार रेसिपी दिखाती है जिसे दर्शक खूब पसंद करते है।उनकी हर एक वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते है जो उनकी कमाई का जरिया है,

इसके अलावा सबा ने मुंबई में एक आलीशान रेस्टुरेंट ‘खुशामदीद’ भी खोला है जिसकी वीडियो वह अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती है। सबा अनुमानित तौर पर महीने में लगभग 7 से 9 लाख रूपए कमाती है जो उनके यूट्यूब व्यूज,ब्रांड्स कोलाब्रेट पर निर्भर करती है।इसके अलावा बात करे उनकी नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सबा लगभग 17 करोड़ की मालकिन है।

मां बनने वाली है:

सबा इब्राहिम ने 4 नवंबर 2022 को खालिद नियाज़ से शादी की।उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल माडिया पर जमकर वायरल हुई थी।शादी के 2 साल बाद अब सबा मां बनने वाली है इस खबर को उन्होंने अपनी यूट्यूब फैमिली के साथ जनवरी 2025 को शेयर किया था।और आज कल वह बेबी प्लानिंग से जुड़े विलॉग बनाती भी नजर आती है जिस पर कमेंट सेक्शन में उन्हें भर भर कर दुआएं मिल रही है।

READ MORE

Rajinikanth Coolie Ka Teaser: देखें रजनीकांत की फिल्म कुली का नया टीजर आमिर खान भी मचाएंगे धूम।

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Optimized Notification Watermark