Rudra Garuda Puranam Review: कन्नड़ फ़िल्म रूद्र गरुड़ पुराण जिसे देखने के बाद खो जाओगे हॉरर सस्पेंस और थ्रीलर की दुनिया मे।

by Anam
Rudra Garuda Puranam review

रूद्र गरुड़ पुराण एक कन्नड़ मूवी है जो 24 जनवरी 2025 को सेनेमाघरों मे रिलीज़ की गई है, यह फ़िल्म क्राइम,हॉरर और मिस्ट्री के चक्रव्यू मे घूमती है।

फ़िल्म का निर्देशन के एस नंदीश ने किया है, मुख्य किरदारों मे प्रभाकर, अविनाश और प्रियंका कुमार जैसे कलाकार नज़र आएंगे, अगर आप भी इस फ़िल्म को देखने से पहले इस फ़िल्म के बारे मे जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

क्या है फ़िल्म की कहानी

फ़िल्म की कहानी एक रहस्यमई बस के इर्द गिर्द घूमती है जिसका 25 सालों पहले एक्सीडेंट हो जाता है और उस बस में जितने भी लोग होते हैं वह मर जाते हैं,दूसरी तरफ 25 साल बाद की कहानी मे रूद्र को दिखाया जाता है जो एक पुलिस ऑफिसर होता है।

पर उसके द्वारा फेक एनकाउंटर करने की वजह से वह कंट्रोवर्सी में आ जाता है और दूसरी जगह तबादला करने दिया जाता है इसी बीच ऋषि की मुलकात दिव्या से होती है और वह उसे पसंद करने लगता है , कहानी में ट्विस्ट तब आता है ज़ब उस 25 साल पहले बस एक्सीडेंट मे मारे गए लोग फिर से दिखाई देने लगते हैं।

जिससे कहानी मे हॉरर थ्रीलर की झलक दिखती है आखिर क्या था उस बस का राज वह लोग 25 साल बाद फिर से कैसे दिखते है इस मिस्ट्री को इस फ़िल्म मे सुलझाने का काम करता है फ़िल्म का हीरो अगर आप भी जानना चाहते है की आगे की कहानी क्या मोड़ लेती है और बस के पीछे क्या रहस्य है तो यह फिल्म आपको देखनी होगी।

फिल्म की खूबीयां

यह फ़िल्म आपको मिस्ट्री और सस्पेंस के सागर मे लेकर जयेगी साथ ही कहीं कही पर हॉरर सीन्स भी देखने को मिलेंगे, फ़िल्म की पटकथा काफ़ी ज़ादा मज़बूत और नई है यह फ़िल्म शुरू से अंत तक आपको बांधे रखेगी।

बात करें फ़िल्म के किरदारों की तो सभी ने अपना काम बखूबी निभाया है जिससे आप हर किरदार से खुद को कनेक्ट करने मे समर्थ होंगे, फ़िल्म कुछ कुछ मिनट के बाद आपको हॉरर और थ्रीलर का ज़बर्दस्त अनुभव कराती रहेगी।

फ़िल्म की खामियाँ

बात करें फ़िल्म की खामियों की तो कहानी मे दिव्या (प्रियंका) का किरदार ऋषि के साथ तो प्रभावी है पर कहानी की मिस्ट्री और सस्पेंस मे दिव्या का खास रोल नहीं दिखाया गया है।
वहीँ कहानी अच्छी होने के बावजूद कुछ सीन्स को बहुत स्लो दिखाया गया है जहाँ पर बोरियत महसूस हो सकती है।

टेक्निकल प्वाइंट

फ़िल्म सिनेमैटोग्राफी बहुत जबरदस्त है, वही बात करें बैकग्राउंड म्यूजिक की तो वह भी प्रभावी है खास करके जब बस वाला सीन दिखाया जाता है तो बैकग्राउंड म्यूजिक गूज़बंप्स देता है। स्टोरी राइटिंग भी कमाल की है जहाँ सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रीलर को बहुत अच्छे से एक साथ दिखाया गया है।

ओवरऑल रिव्यू की बात करें तो यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त है और आप यह फ़िल्म देख सकते है आपका टाइम वेस्ट नहीं होगा, साथ ही अगर आप हॉरर थ्रीलर फिल्मो की शौकीन है तो यह फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी, इस फिल्म में कोई भी एडल्ट सीन नहीं है इसलिए इसे आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Choo Mantar: भूतिया ‘मोर्गन’ हवेली में छिपा खज़ाना,कैसे ढूंढेंगे सुपरस्टार शरन।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment