5 अप्रैल 2025 को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर शुरू हुआ रियलिटी शो बैटलग्राउंड आए दिन चर्चाओं में रहता है। कुछ दिन पहले शो के मेंटर असिम और अभिषेक के बीच तागड़ी फाइट सुर्खियों में रही और अब रुबीना दिलैक और रजत दलाल के बीच तीखी बहस ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। रजत दलाल ने रुबीना दिलेक को लेकर फिटनेस पर कमेंट किया जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया।
रुबीना और रजत के बीच तीखी बहस:
इस शो में मेंटर्स के रूप में अभिषेक मल्हन, रुबीना दिलैक और रजत दलाल शामिल है इसके अलावा सुपर मेंटर के रूप में क्रिकेटर शिखर धवन नजर आते है।शो फिटनेस की चुनौतियों के इर्द गिर्द घूमता है।लेटेस्ट एपिसोड ने रजत दलाल ने रुबीना दिलेक की फिटनेस और शो में उनकी मौजूदगी पर सवाल उठते हुए रुबीना दिलेक को खा की यह शो ‘कलाबाजी’ का नहीं फिटनेस का है।
उन्होंने इनडायरेक्टली रुबीना की शो में मौजूदगी पर तंज कसा। जिस पर रुबीना दिलैक ने बिना चूकते हुए उन्हें करारा जवाब दिया। उन्होंने रजत को जवाब देते हुए कहा कि ” मैंने इंडिया के सबसे बड़े फिटनेस शो(खतरों के खिलाड़ी) पर राज किया है माइनस 2 डिग्री में हम स्टंट किया करते थे और 17 महीने कि मेंरी बेटियां हुई है” उन्होंने अपनी बॉडी की तरफ इशारा करके कहा कि फिटनेस का लेवल देखो साथ ही उन्होंने यह भी कहा की “यहां पर ट्रॉफी पावर लिफ्टिंग के हिसाब से नहीं फिटनेस के हिसाब से जीती जाएगी”।
तेजी से हुई वायरल:
रजत और रुबीना के इस तीखी बहस की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।जिसे देख कई यूजर्स ने रुबीना का समर्थन करते हुए कहा कि “रुबीना बॉस लेडी है” तो एक ने कहा “रुबीना दिलैक इस अल्टीमेट फिटनेस क्वीन” और एक लिखा “रुबीना ने रजत को करारा जवाब दिया है”। इसके अलावा कुछ यूजर्स रजत का समर्थन करते दिखे और उन्होंने रजत करते हुए रुबीना को “सेल्फ ऑब्सेस्ड” बताया।

पहले भी शो आता था चर्चा में:
इससे पहले बैटलग्राउंड में असिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच तगड़ी बहस हुई थी जिसमें असिम ने रुबीना की फिटनेस को लेकर भी टिप्पणी की थी जिसके चलते असिम रियाज को शो से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह बॉक्सर नीरज गोयत को शो में मेंटर के रूप में लाया गया।शो आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में बना रहता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Naagzilla:कार्तिक आर्यन की नागज़िला में खलनायक के रूप में दिख सकते है बॉबी देओल या अनिल कपूर