Ronth Movie: ऑफिसर ऑन ड्यूटी जैसी एक और क्राइम थ्रीलर और सस्पेंस वाली फिल्म

Ronth Movie Review

आप मलयालम लैंग्वेज में बनी फिल्मों में इंट्रेस्ट रखते है और क्राइम थ्रीलर सस्पेंस से भरपूर फ़िल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए है।इस फिल्म में आपको पुलिस ऑफिसर से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। इन दोनों गश्तकारी पुलिस वालों का जीवन पूरी तरह से एक ही रात में बदल जाता है। ये फिल्म 13 जून 2025 को रिलीज़ की गयी थी और फिल्म का कंटेंट इतने ज़्यादा हाई क्वालिटी का है कि imdb पर इस फिल्म को 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है।

फिल्म को डायरेक्शन दिया है शाही कबीर ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गयी है।मुख्य कलाकारों में अरुण चेरुकाविल, सुधी कोप्पा,क्रिशा कुरूप, राजेश माधवन के साथ सहायक भूमिका में कारमैन एस मैथ्यू, रोशन मैथ्यू,लक्ष्मी मेनन,बेबी नंदहोट्टी, दिलीश पोठान,रोशन अब्दुल, सजाई सेबास्टियन, कुमारदास टीएन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

आइये जानते है कैसी है इस फिल्म कि कहानी और क्यों आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।

Ronth Movie Hindi
Image Credit: X

रोंठ फिल्म स्टोरी:

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो मेन लीड करैक्टर, जो पुलिस के रोल में है उनके साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। दोनों एल रात पेट्रोलिंग पर निकलते है लेकिन us रात अचानक से इतने ज़्यादा केस हो जाते है कि एक एक करके इनके पास फोन आना शुरू होते है और ये दोनों मिलकर उन केस को सॉल्व करना शुरू कर देते है।इस सबके दौरान इन दोनों पुलिस ऑफिसर को किन किन परिस्थितियों से गुज़रना पड़ेगा और क्या ये दोनों इन सभी केस को सॉल्व कर लेंगे ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आप वेल रिटेन और वेल डायरेक्टेड फिल्म कह सकते है।फिल्म में जिस तरह के टेंस मोमेंट को डाला गया है, फिल्म आपको क्लाइमैक्स तक जोड़े रखने की ताकत के साथ आगे बढ़ती है।सभी केस में एक ऐसा केस आता है जो मुख्य रूप से सभी केस का सेंटर है।

Ronth Hindi Dubbed Review
Image Credit: X

फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ स्कैरी सेक्वेन्स देखने को मिलेगा।जिसकी वजह से आपके अंदर एक हॉरर वाली फीलिंग आजाती है और ये फिल्म हॉरर फिल्म प्रतीत होगी। फिल्म में कई तरह के केस देखने को मिलेंगे जैसे मैड मेन वाला केस, मिसिंग गर्ल केस या फिर महिला वाला केस आदि इन सबकी राइटिंग देखकर आपको मज़ा अजयेगा। जिस तरह का थ्रील और सस्पेंस इन स्टोरी के साथ क्रिएट होता है आप फिल्म में खो जायेंगे।

निष्कर्ष:

अगर आपको एक ऐसी फिल्म देखनी है जिसमें सस्पेंस थ्रीलर और मिस्ट्री देखने को मिले तो आपणीस फिल्म को ज़रूर ट्राई करें। ऑफिसर ऑन ड्यूटी जैसी एक और फिल्म जिसमें कॉप से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार इस मलयालम फिल्म को ज़रूर देखें जो अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ इंग्लिश सबटाइटल में मौजूद है।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhavya Gandhi Birthday 2025: बर्थडे पर क्या चाहते है ‘तारक मेहता के (टप्पू) भव्या गांधी ने जन्मदिन से एक दिन पहले किया पोस्ट

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post