Robinhood ott release:नितिन और श्रीलीला की रॉबिनहुड ओटीटी पर आने के लिए तैयार

by Anam
Robinhood ott release date

Robinhood ott release date:नितिन और श्रीलीला स्टारर फिल्म रॉबिनहुड अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है यह फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन वेंकी कोडुमुला ने किया है। अच्छी कहानी होने के बावजूद भी फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा शायद यही वजह है कि यह फिल्म इतनी जल्दी ओटीटी पर आने को तैयार है।

क्या है फिल्म की कहानी:

इस फिल्म की कहानी आज के रॉबिनहुड की है राम(नितिन)जो एक अनाथ लड़का है और वे अमीरों के पास से चोरी करके गरीबों की मदद करता है।फिल्म की कहानी नया मोड तब लेती है जब राम को एक अरबपति की बेटी जिसका किरदार श्रीलीला निभा रही है उसका जिम्मा सौंपा जाता है।

कहानि एक गांव के इर्द गिर्द घूमती है जहां एक खतरनाक अधिकारी अपने अवैध कारोबार को एक बड़े स्तर पर ले जाना चाहता है।फिल्म में श्रीलीला और नितिन के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

कब आएगी ओटीटी पर:

यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है पर जो दर्शक सिनेमाघर जाने में असमर्थ रहे और फिल्म को नहीं देख पाए तो अब घर बैठे यह फिल्म देख सकते है।फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स जी5 ने लिए है।बात करे फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की तो यह फिल्म 2 मई 2025 को जी 5 पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म की रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर करती है अगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन दमदार होता है तो यह फिल्म सिनेमाघर में ज्यादा दिनों तक टिकी रहती है पर वहीं अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो जल्द ही OTT पर आने की संभावना रहती है।चूंकि रॉबिनहुड सिनेमा घरों में कुछ खास प्रदर्शन करते नहीं दिखी इसीलिए यह ओटीटी पर जल्द आ रही है।

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन:

फिल्म रिलीज से पहले दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी पर यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असमर्थ रही।फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 13.29 करोड़ की कमाई की है।बल्कि इस फिल्म का कुल बजट 60 से 70 करोड़ बताया जा रहा है।समीक्षकों ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी है।

READ MORE

Happy Birthday:सीआइडी एसीपी प्रदुमन( शिवाजी साटम ) के फैन हो तो जन्मदिन के मौके पर उनकी यह बॉलीवुड फिल्में जरूर देखें

Peaky Blinders Hindi Dubbed Release Date,पीकी ब्लाइंडर्स हिंदी डब्ड रिलीज़

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts