4 दोस्त,1 गाइड नरभक्षियों के जंगल से कैसे बचेंगे ये ?

River of Blood Review Hindi

River of Blood Review Hindi:वैसे तो ज़्यादा तर मौत इंसान के क़रीब आती है पर कभी-कभी इसका उल्टा भी हो जाता है जब इंसान मौत के खुद क़रीब चला जाता है। ऐसी ही कहानी को पेश करती “रिवर ऑफ़ ब्लड” नाम की एक एडवेंचर हॉरर ड्रामा फिल्म को हिंदी में डबिंग कर के प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है।

रिवर ऑफ़ ब्लड” का रनिंग टाइम एक घंटा तीस मिनट का है। एक अच्छी हिंदी डबिंग में रिलीज़ हुई इस फिल्म को क्या आपको देखना चाहिए या नहीं, चलिए अपने रिव्यू के माध्यम से पता करने की कोशिश करते हैं।

कहानी

हर कोई चाहता है ज़िंदगी की उलझनों से छुटकारा पाकर एक ट्रिप पर निकला जाए। ऐसे ही ट्रिप के लिए चार दोस्त एजे, रिची, माया और जैस्मिन निकलते हैं। इस ट्रिप में वो निक नाम के गाइड की सहायता लेते हैं। दूसरे दिन पर यह निक नाम का गाइड इन चारों को एक बोट ट्रिप पे ले जाता है।

अब यह पाँचों लोग घने जंगलों में खो जाते हैं। इन्हें इस बात का अंदाज़ा बिलकुल भी नहीं है कि वो अपनी मौत का गड्ढा खुद खोद रहे हैं, क्योंकि इस जंगल में खतरनाक नरभक्षी मानव रहते हैं जो किसी को भी मार के खा जाते हैं।

दो बाइकर भी रास्ता भूल जाने के कारण इन्हीं आदिमानव के द्वारा मार दिए जाते हैं। कहानी एक अलग मोड़ तब लेती है जब रिची अचानक से ग़ायब हो जाता है।अब रिची को ढूँढते ये तीनों लोग निकल पड़ते हैं और इनका टकराव होता है खतरनाक नरभक्षी कबीले से।अब क्या ये तीनों लोग मार दिए जाते हैं या इस खतरनाक कबीले के लोगों से बच कर निकल पाते हैं, यही सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

क्या है ख़ास

यहाँ खून खराबे से भरे हुए सीन, दोस्तों के बीच की लड़ाई, कुछ अलग तरह के सीन देखने को मिलते हैं। यहाँ बहुत कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलता है क्योंकि इस तरह की कहानी हमें पहले भी कई फिल्मों और वेबसीरीज़ में देखने को मिल चुकी है।

इसे एक सर्वाइवल कहानी भी कह सकते हैं जहाँ ये तीन दोस्त ज़िंदगी और मौत के बीच खुद को बचाने की कोशिश करने में लगे हैं। कहानी का स्क्रीनप्ले बहुत फ़ास्ट है, सब कुछ जल्दी-जल्दी होता नज़र आता है जिससे यह फिल्म हमें जो दिखाना चाहती है वो जल्दी ही पेश कर देती है। यहाँ थाईलैंड के जंगल की खूबसूरती को हॉरर एलिमेंट में डाल कर अच्छे से प्रेजेंट किया गया है।

नेगेटिव पॉइंट

कहानी को थोड़ा और रोमांचकारी बनाया जा सकता था पर कुछ चीज़ें यहाँ पूर्व अनुमानित सी होती हैं जिनको देख कर पहले से ही आइडिया लग जाता है कि आगे क्या होने वाला है।

अगर आपने इस तरह की फिल्में पहले भी देख रखी हैं तो वही घिसी-पिटी कहानी को दोबारा से अच्छे से बॉक्स में फ्रेम कर के पेश किया गया है, पर अगर आपने पहले ऐसी फिल्में नहीं देखी हैं तब यह फिल्म आपको पसंद आएगी। जंगल में जिस तरह से यह लोग खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं, इस तरह के सीन ज़्यादा तर सर्वाइवल फिल्मों में देखने को मिलते हैं।

निष्कर्ष

यह फिल्म अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं पर कुछ थोड़े बहुत किस सीन यहाँ देखने को मिलते हैं। एक अच्छी एक्टिंग परफॉर्मेंस और प्रोडक्शन वैल्यू की वजह से मैं इसे देता हूँ पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Test: क्रिकेट से लेकर सट्टेबाजी,थ्रिलर से लेकर सस्पेंस का तड़का लगाती,आर.माधवन की टेस्ट।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now