Rishi Kapoor death anniversary 2025: पत्नी नीतू ने ऋषि कपूर की याद में पुरानी तस्वीरें की साझा,50 साल के फिल्मी करियर में 150 से अधिक फिल्में

by Anam
Rishi Kapoor death anniversary 2025

Rishi Kapoor death anniversary 2025: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर जिन्हें ‘चिंटू जी’ के नाम से भी जाना जाता है उनकी आज 5वीं पुण्यतिथि है।गंभीर बीमारी के चलते 30 अप्रैल 2020 को अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज उनकी याद में पत्नी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति ऋषि कपूर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

पति की याद में शेयर की तस्वीर:

नीतू कपूर ने आज 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की याद में उनकी एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसमें ऋषि कपूर मुस्कुराहट के साथ एक गिलास पकड़े गर्मजोशी में नजर आ रहे है साथ ही उन्होंने लिखा ‘मिस यू कपूर साहब’ इस पोस्ट से एक बार फिर से फैंस उनकी यादों में खो गए।

Untitled Design 8

प्यार भरा सफर:

नीतू और ऋषि कपूर ने लगभग 12 फिल्मों में एक साथ काम किया है जिसमें अमर अकबर एंथोनी ,जब तक है जान,खेल खेल में शामिल है। ऋषि और नीतू जब स्क्रीन पर आते थे तो फैंस की उत्सुकता का ठिकाना नहीं होता था, दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन खूब पसंद की गई,

वहीं रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और धीरे धीरे बात शादी तक पहुंच गई हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतू की मां को रिश्ता मंजूर नहीं था पर बाद में सबकी मर्जी से खुशी खुशी साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

और फिर शादी के इतने साल दोनों ने एक दूसरे का बखूबी साथ निभाया हालांकि ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद यह जोड़ा बिछड़ गया और आज उनकी याद में नीतू ने उनकी फोटो शेयर की जिसे देख उनके फैंस की आंखे नम हो गई।

50 साल के करियर में 150 से अधिक फिल्मों में किया काम:

ऋषि कपूर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता में से एक थे उन्होंने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया। रोमांटिक हीरो के रूप में उन्होंने बॉबी,प्रेम रोग,लैला मजनू,चांदनी और कभी कभी जैसी फिल्मों में काम किया।

Untitled Design 1 4

इसके अलावा लैला मजनू,बॉबी, अमर अकबर एंथोनी ,हम किसी से कम नहीं, कर्ज़, नागिन और चांदनी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। ऋषि कपूर को कई बड़े पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे कई पुरस्कार शामिल थे जो उनकी अभिनय की खूबसूरती को दर्शाते थे।

READ MORE

Abir Gulaal ban in Pakistan: फवाद खान और वाणी कपूर की अबीर गुलाल अब पाकिस्तान में भी नहीं होगी रिलीज

Kooman Movie Hindi Dubbed Review: दृश्यम के टककर की मलयालम फिल्म, यहाँ देखें हिंदी में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts