Rig season 2 review in hindi:ये एक अमेरिकी सुपरनैचुरल, थ्रिलर और एडवेंचर से भरा हुआ शो है। जनवरी 2023 में द रिग का सीजन 1 रिलीज किया गया था जो पहला अमेजॉन ओरिजिनल शो है जिसकी पूरी शूटिंग इस स्कॉटलैंड में की गई थी।
6 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली इस सीरीज में आपको टोटल 6 एपिसोड देखने को मिले थे। एडवेंचर और थ्रिलर से भरे हुए इस शो का दूसरा सीजन भी फैन्स के लिए रिलीज कर दिया क्या है। द रिग सीजन 1 की कामयाबी के बाद फरवरी 2023 में ही इसके सीजन 2 का अनाउंसमेंट कर दिया गया था।
Something’s stirring on the rig, but what lies beneath? The Rig Season 2 premieres January 2. pic.twitter.com/BeGlkbprfB
— Prime Video (@PrimeVideo) December 4, 2024
2 जनवरी 2025, द रिग सीजन 2 की रिलीज डेट-
सीजन वन की कामयाबी के बाद उसी वर्ष इस शो का दूसरा सीजन बनाने की तैयारी मेकर्स ने कर दी थी। कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद पूरे 1 साल का समय लेकर आखिरकार इस शो का सीजन 2 रिलीज हो चुका है जिसकी कहानी पहले से और भी ज्यादा एडवेंचरस और थ्रिलिंग दिखाई गई है। भले ही शो ने प्रोडक्शन में अच्छा खासा टाइम लिया है लेकिन जिस तरह का प्रोडक्ट बनकर तैयार हुआ है दर्शकों को देखकर मजा आएगा।
द रिग सीजन 2 कास्ट टीम –
द रिग सीजन 2 में आपको सीजन 1 के ही ज्यादातर कैरेक्टर देखने को मिलेंगे क्योंकि कहानी सीजन 1 की ही सीजन 2 में कंटिन्यू की गई है। एमिली हेम्सफायर,लेंन गलेन, केल्विन डिंबा, मार्क एडी,मौली वेवर्स,मार्टिन कम्पस्टन, अब्राहम पॉपुलर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
PIC CREDIT INSTAGRAM
द रिग सीजन 2 एपिसोड इनफार्मेशन
2 जनवरी 2025 को रिलीज हुए द रिग सीजन 2 के आपको पिछले सीजन की तरह ही टोटल 6 एपिसोड देखना होंगे। हर एपिसोड की लेंथ लगभग 35 से 40 मिनट के आसपास की है। कहानी बहुत ही इंगेजिंग है जो आपको पूरी तरह से जोड़ कर रखेगी। एक बार जब आप इस शो को देखने बैठेंगे तो लास्ट तक खत्म करके ही उठेंगे।
द रिग सीजन 2 स्टोरी –
शो की स्टोरी आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली है, जिस तरह आर्कटिक महासागर पर काम करने वाले नाविको के जीवन से जुड़े खतरों को इस सीजन में दिखाया गया है आपकी रूह अंदर से कांप जाएगी।
कहानी मुख्य रूप से पिछले सीजन में आर्कटिक महासागर में फंसे एक हाईटेक रिग चालक किनलोच ब्रावो पर आधारित दिखाई गई है जो रिग पर बाकी जिंदा बचे लोगों को बचाने की जी तोड़ कोशिश में लगा हुआ है। इस पूरी कहानी को इतना ज्यादा इंटरेस्टिंग और थ्रिलर से भरकर दिखाया गया है कि अगर आप थ्रिलर और एडवेंचर से भरी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको यह शो देखकर मजा आ जाएगा।
आगे क्या होगा, क्या ब्रावो रिग पर बचे जिंदा लोगों को बचाने में कामयाब रहेगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कहा देखें द रिग सीजन 2?
यह एक अमेजॉन ओरिजिनल शो है जिसके प्रोडक्शन में अमेजॉन का एक अहम योगदान रहा है।द रिग नाम का ये शो आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगा।शो को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज किया गया है। अगर आप शो को इंग्लिश में देखना नहीं चाहते हैं तो ये आपको हिंदी में भी देखने को मिल जाएगा।
आईएमडीबी पर इसे 5.8 स्टार की रेटिंग मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Khoj 2024:क्या आप जानते हैं? वेब सिरीज़ खोज, किस फिल्म की कॉपी है।
द लव स्कैम क्या यह इटालियन फिल्म आपका समय बर्बाद करेगी या देगी कुछ नया जानिये