सूर्या और सुब्बाराज का कॉलेबरेशन, फैंस को मिला क्रिसमस पर बड़ा गिफ्ट

Retro title teasre breakdown

Retro title teasre breakdown:सूर्या और सुब्बाराज का कॉलेबरेशन, फैंस को मिला क्रिसमस पर बड़ा गिफ्ट:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही बेहतरीन कलाकार सूर्या का नाम तो आप सबने सुना ही होगा।

उनके साथ एक बेस्ट डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज मिलकर एक्शन थ्रिलर और खूबसूरत प्रेम कहानी के साथ एक इंटरेस्टिंग फिल्म बना रहे हैं जिसे तमिल भाषा में बनाया जा रहा है।

यह फिल्म फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका टाइटल टीजर 25 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया है। इस टीजर ने रिलीज होते ही फैन्स की धड़कनों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। जिस तरह का फिल्म का टीजर है यह फिल्म 2025 की बेस्ट एक्शन थ्रिलर रोमांटिक फिल्म होने वाली है।आईए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें।

रेट्रो मूवी रिलीज डेट-

फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सूर्या की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेट्रो का एक इंटरेस्टिंग टीजर रिलीज किया है जिसकी रिलीज डेट पहले ही कंफर्म की जा चुकी है। इस फिल्म को आने वाले साल में मई के महीने तक रिलीज कर दिया जाएगा।मेकर्स की पूरी तैयारी है इस फिल्म को दर्शकों तक अगले साल के मैं तक पहुंचा दिया जाए। अगर कोई इशू बीच में नहीं आता है तो यह फिल्म अपनी कंफर्म रिलीज डेट पर ही रिलीज कर दी जाएगी।

रेट्रो मूवी कास्ट टीम-

साल 2025 की अपकमिंग फिल्म रेट्रो की कास्ट टीम में आपको कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें सूर्या के साथ पूजा हेगडे, जयराम, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण,नासर,प्रकाश राज, सुजीत शंकर, प्रेम कुमार,रामचंद्रन दुरैराज,रेमयो सुरेश आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह सभी कलाकार एक से बढ़कर एक है जिनके अभिनय से इस फिल्म में चार चांद लगने वाले हैं।

रेट्रो टाइटल टीजर रिव्यू-

स्टोन बेंच क्रिएशंस 2D कंपनी के द्वारा बनाई गई फिल्म रेट्रो फिल्म का टीजर क्रिसमस के दिन दर्शकों के बीच डिलीट कर दिया गया है। इस टीजर का टोटल रनिंग टाइम 2 मिनट 5 सेकंड है जिसमें आपको सूर्या और पूजा हेगड़े के बीच शब्दरहित लेकिन बहुत ही अर्थपूर्ण सीन देखने को मिलेगा।

बनारस के घाट पर शाम की आरती के समय शूट किया गया यह सीन आपको पूरी तरह से अट्रैक्ट कर लेगा। दोनों के बीच की केमिस्ट्री प्यार और साथ ही फिल्म में जिस तरह के एक्शन थ्रीलर आपको देखने को मिलेंगे यह फिल्म आने वाली फिल्मों में एक अलग मुकाम हासिल करने वाली है।

अगर आप सूर्या के फैन हैं और आपको इंतजार है एक ऐसी फिल्म देखने का जिसमें एक प्यार भरी कहानी के साथ-साथ खूब सारा एक्शन और थ्रीलर आपको एक्सपीरियंस करने को मिले तो मई 2025 तक इंतजार करना होगा।

Read more

सीजन 2 का है इंतजार, तो पहले खत्म करना होगा स्क्विड गेम सीजन 2

बोनी कपूर करेंगे तीसरी शादी, जानिए कौन लेगी श्रीदेवी की जगह

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment