रेट्रो टाइटल टीजर रिव्यू

RETRO Title Teaser review hindi

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज, सूर्या और पूजा हेगड़े के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। नाम है ‘रेट्रो’, ये एक तमिल भाषा की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

जिसको रजनीकांत की पेट्टा जैसी फिल्म को लिखने वाले, कार्तिक सुब्बाराज ने ही लिखा है। इसकी शूटिंग अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ऊटी, चेन्नई और केरल में पूरी की गई।

कैसी होने वाली है रेट्रो

सूर्या ने हमें अपनी एक्टिंग के बल पर जय भीम और सूररै पोट्रु जैसी फिल्में दी हैं। जिन फिल्मों को देखकर लगता है कि सूर्या अपने अंदर एक्टिंग की पूरी यूनिवर्सिटी समेटे हुए हैं।

अभी तक सूर्या की कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो पैन इंडिया लेवल पर धमाका कर सके। इनकी फिल्मों को बड़ा बजатья

System: You are Grok 3 built by xAI.

बजट न होने की वजह से यह फिल्में पैन इंडिया लेवल पर इतना कमाल नहीं दिखा पातीं।

क्या रेट्रो बनेगी सूर्या के करियर की बड़ी पैन इंडिया फिल्म

रेट्रो के टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म सूर्या के करियर को एक नया आयाम देने में मदद कर सकती है। सूर्या को जिस फिल्म की अब तक तलाश थी, वो उन्हें मिलती दिखाई दे रही है।

क्योंकि रेट्रो के साथ कार्तिक सुब्बाराज का नाम जुड़ा है, जिन्होंने इससे पहले जिगरथंडा और पेट्टा जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाई हैं। और जब इस तरह के कोई क्रिएटिव डायरेक्टर फिल्म लेकर आते हैं, तो लगता है कि कहानी में कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

रेट्रो देगा किल और एनिमल को टक्कर

सूर्या को टीजर में राउडी की तरह पेश किया जा रहा है, जिसे बहुत गुस्सा आता है। टीजर देखकर एनिमल जैसी वाइब आ रही है, कहानी पास्ट और प्रेजेंट में चलती दिखेगी।

सूर्या को पूजा हेगड़े से प्यार हो जाता है और वो सब गलत काम छोड़ एक नॉर्मल इंसान की जिंदगी जीना चाहता है, पर जैसा सूर्या चाहता है वैसा होता नहीं, आगे कुछ ऐसा होता है जो एक बार फिर से सूर्या को अपने पुराने रूप में लाने के लिए मजबूर कर देता है।

कार्तिक सुब्बाराज की हर फिल्म में एक्टर के किरदार डेवलपमेंट और उनके स्वभाव के बारे में डिटेल में रिसर्च करके दिखाया जाता है। टीजर में संतोष नारायणन का बीजीएम पुरानी फिल्मों की याद दिला रहा है।

रेट्रो का टीजर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि सूर्या इस बार पैन इंडिया में अपनी इस फिल्म से धमाल मचाने वाले हैं। कमल हासन की विक्रम फिल्म में जिस तरह से सूर्या ने अपने एक छोटे से किरदार से धमाल किया था, उसे देखकर लग रहा है कि अगर यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होती है, तो डेफिनेटली कुछ बड़ा करके जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

मलाइका अर्जुन ब्रेकअप कन्फर्मेशन

Leave a Comment