Retro Ka day 1 collection: साउथ इंडियन सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो 1 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की गई। जिसने पहले ही तगड़ा बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया।रेट्रो के साथ अजय देवगन की रेड2,नानी की हिट द थर्ड केस और पलक तिवारी की भूतनी भी इसी दिन पर रिलीज की गई है।सभी फिल्मों को टक्कर देते हुए रेट्रो ने अच्छा प्रदर्शन किया।
रेट्रो की पहले दिन की कमाई:
रेट्रो एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मुख्य भूमिका में साउथ अभिनेता सूर्या और अभिनेत्री पूजा हेगडे नजर आई है।फिल्म की चर्चा काफी समय से थे और सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ टोटल इंडिया नेट कलेक्शन किया है।
#Retro – Cut 'n' Right HIT. pic.twitter.com/tva5cjJhMm
— CinemaMeter (@CinemaMeterOff) May 1, 2025
फिल्म ने तमिल संस्करण में 17.25 करोड़,तेलुगु संस्करण में 1.25 करोड़ और हिंदी संस्करण में 0.05 करोड़ की कमाई की।हालांकि फिल्म को हिंदी संस्करण में सीमित शोज ही मिल पाए थे पर फिर भी फिल्म ने रेड 2 और हिट द थर्ड केस जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है।
क्या है फिल्म की कहानी:
कार्तिक सुब्बराज द्वारा निर्देशित रेट्रो की कहानी 90 के दशक की शुरुआत में फिट की गई है जिसमें टाइम ट्रैवल और 80 के दशक की झलकियां शामिल है जो इसे ओर भी ज्यादा अनूठा बनाती है। फिल्म की कहानी एक ऐसे गैंगस्टर की है जो अपने बुरे कामों को छोड़ कर अपनी प्रेमिका के साथ एक सुख और शांतिपूर्ण जीवन बिताना चाहता है।

लेकिन उसका अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता जिसके कारण उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में एक्शन और ड्रामा के साथ रोमांस का मिश्रण है। वही बात करें कलाकारों की तो सूर्या और पूजा हेगड़े के साथ इस फिल्म में जय राम और जोजू जार्ज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है।
रेड2 , हिट द थर्ड केस और भूतिनी को दी टक्कर:
1 मई 2025 को साउथ सिनेमा में सुपरस्टार नानी की ‘हिट द थर्ड केस’ और सूर्य की ‘रेट्रो’ मूवी रिलीज हुई वहीं बॉलीवुड में अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड 2’ और मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर ‘द भूतनी’ ने सिनेमाघर में दस्तक दी।
पर सूर्या की रेट्रो ने रिलीज के पहले दिन सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करके सबको पछाड़ दिया।फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें फिल्म ने पहले ही दिन बजट के एक बड़े हिस्से को कवर कर लिया है।और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर रेट्रो आगे भी ऐसे ही पसंद की गई तो यह हिट साबित होगी।
READ MORE
Waves summit 2025:वेव्स समिट के दौरान आमिर खान ने इंडिया में बहुत कम थियेटर्स होने की जताई चिंता
खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?
कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को