55 करोड़ कमाने वाली रेखाचित्रम सोनीलिव पर सात मार्च से हिंदी में स्ट्रीम

rekhachitram

9 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म रेखाचित्रम मलयालम भाषा की रहस्य और आपराधिक गतिविधियों से भरी हुई एक फिल्म है।

निर्देशक जोफिन टी. चाको के द्वारा बनायीं गयी रेखाचित्रम की मुख्य भूमिका में हमें आसिफ अली ममूटी,अनस्वरा राजन जैसे कलाकार देखने को मिलते है। 6 करोड़ के बजट में बनी रेखाचित्रम रूपये 55 करोड़ का कलेक्शन किया।

2024 में रिलीज़ हुई ‘किष्किन्धा काण्डम्’ जो की आसिफ अली की फिल्म है इसने भी कुछ इसी तरह का धमाका किया था।अब आसिफ अली जिस भी थ्रीलर फिल्म में देखने को मिलते है दर्शको को पहले ही इस बात का अंदाज़ा हो जाता है के यहाँ कुछ दमदार कंटेंट देखने को मिलने वाला है।

रेखाचित्रम हिंदी ओटीटी रिलीज़

मलयालम सिनेमा की ज़ादातर अच्छी फिल्मे सोनी लिव पर ही रिलीज़ की जाती है इसकी एक वजह यह भी है के सोनी लिव पर मलयालम ऑडियंस का मौजूद होना।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी सोनी लिव ने आसिफ अली की फिल्म रेखाचित्रम के राइट्स खरीद लिए है और इनकी सबसे अच्छी बात ये है के सोनी लिव इस फिल्म को साऊथ भाषा के साथ हिंदी में भी एक ही दिन पर रिलीज़ करने वाला है।

रेखाचित्रम 7 मार्च से सोनीलिव पर साऊथ भाषा के साथ हिंदी में उपलब्ध करा दी जाएगी।

क्या है ख़ास रेखाचित्रम में जिसका लोगो को था ओटीटी का इंतज़ार

जिस तरह की अब तक टिपिकल थ्रीलर फिल्मे बनायीं जा चुकी है अब यहाँ उससे काफी हट कर एक्सपीरियंस हमें यहाँ होने वाला है। आसिफ अली विवेक गोपीनाथ के कैरेक्टर में है जो अपनी गलत हरकतों से सस्पेंड हो चुके है। कुछ समय के बाद इन्हे वापस बुलाया जाता है एक केस पर काम करने के लिए अब इन्हे इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाना है।

अब विवेक को अपने द्वारा किये गए काम को लेकर पछतावा है और वह इस मौत की गुत्थी को सुलझा कर खुद की छवि दोबारा से सुधारना चाहता है। हर बार हमें मलयालम सिनेमा अपनी फिल्मो के माध्यम से कुछ अलग दिखाता है। 2 घंटे 20 मिनट कब हमारी आँखों के सामने से गुज़र जाते है पता ही नहीं लगता। फिल्म की राइटिंग बहुत स्ट्रांग है।

अगर आप को बचपन से फिल्मे देखने का शौक है आप फिल्मो के लिए पागल है तब आप अनस्वरा राजन जिन्होंने रेखा का कैरेक्टर प्ले किया है इस कैरेक्टर से प्यार करने लगेंगे। अप्पू प्रभाकर ने बहुत ही बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी की है। कहानी में लीड कास्ट के साथ ही सपोर्टिंग कास्ट का भी अच्छा काम है। जरीन शिहाब का कैरेक्टर भी काफी अच्छा है। रेखाचित्रम को और करीब से जानने के लिए सोनी लिव पर इसे 7 मार्च से हिंदी में देख सकते है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Electric State Final Trailer: एंड गेम के बाद तीसरी सबसे एक्सपेंसिव फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़,जानिए कब होगी फिल्म रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment