बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने निकल कर आई है। हिंदी और मराठी फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक विवेक लागू का निधन हो गया है। मन्नारा चोपड़ा के पिता की मौत के बाद अब एक और दुखद खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डाल दिया है।विवेक लागू प्रसिद्ध अभिनेत्री रीमा लागू के एक्स हसबैंड थे,रीमा लागू जिनकी साल 2017 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
74 साल की उम्र में ली आखरी सास
विवेक लागू ने टीवी और फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय से काफी योगदान दिया था।गुरुवार 19 जून 2025 को विवेक लागू ने आखिरी सास ली और इस दुनिया को अलविदा कह दियान।उनकी मौत की खबर से सभी करीबी और फिल्मी जगत में शोक का माहौल है हालांकि उनकी मौत का कारण अभी सही तरह से पता नहीं चल पाया है।अभिनेता का अंतिम संस्कार 20 जून 2025 को ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा।

टीवी और फिल्मों में किया था काम:
विवेक की पत्नी रीमा लागू ने फिल्मों और टीवी पर अपने अभिनय से सबका दिल जीता वह हम आपके है कौन,वास्तव और हम साथ साथ है जैसी फिल्मों में नजर आई वहीं उनके पूर्व पति विवेक ने मराठी सिनेमा और थियेटर्स में खूब नाम कमाया।उनकी फिल्मों में गोदावरी ने काय केले(2008),वाट अबाउट सावरकर(2015),सर्व मंगल सावधान (2016) और वेलकम जिंदगी (2015) जैसी फिल्में शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने अनुराग कश्यप की हिंदी फिल्म अग्ली में सहायक भूमिका निभाई थी।साथ ही विवेक लागू ने मराठी और हिंदी टीवी में भी काम किया उनकी अभिनय शैली मन को छू जाने वाली थी। इन्होंने कुछ मराठी फिल्मों का निर्देशन भी किया था।
बैंक में हुई थी रीमा से मुलाकात:
विवेक लागू की मुलाकात रीमा लागू से एक बैंक में हुई थी वह अभिनय की दुनिया में आने से पहले यूनियन बैंक में काम करते थे वहीं इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार में बदल गई।साल 1978 में दोनों ने शादी कर ली और उनसे उनकी एक बेटी मिणमई लागू है।हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sitaare Zameen Par Review: सितारे जमीन पर हंसी, इमोशन और इंसानियत का मिश्रण







