Bigg Boss 19 के लिए Reem Shaikh को किया गया अप्रोच क्या सलमान खान के शो में आएंगी नजर

by Anam
Bigg Boss 19 के लिए Reem Shaikh को किया गया अप्रोच क्या सलमान खान के शो में आएंगी नजर

बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद से ही दर्शकों में नए सीजन को लेकर उत्सुकता नजर आने लगी थी। हाल ही में बिग बॉस का नया सीजन ,सीजन 19 काफी चर्चाओं में है। मेकर्स इस शो को सुपर हिट बनाने के लिए कई सिलेब्स को अप्रोच कर चुके हैं अब उन्हीं में टीवी सेलिब्रिटी “रीम शेख” का नाम भी शामिल हो गया है। इसके बाद उनके फैंस यह जानने के लिए बेकरार है कि रीम शेख बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेगी या नहीं।

रीम शेख को मिला बिगबॉस 19 का ऑफर:

बिग बॉस 19 को लेकर आए दिन कोई ना कोई नई अपडेट आती रहती है इससे पहले भी शो में कई नए कंटेस्टेंट का नाम शामिल हुआ है। और अब हाल ही में Biggboss.tazakhabar फैन पेज की अपडेट के अनुसार रीम शेख को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।

बिगबॉस ताज़ाखबर ने बताया कि बिग बॉस जल्दी शुरू होने वाला है हम एक और कास्टिंग अपडेट के साथ यहां हाजिर है मेकर्स ने रीम शेख को शो के लिए अप्रोच किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रीम शेख टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। और वह इस शो में आने की चाह रखती है।

क्या रिम शेख शो का हिस्सा बनेगी:

बिग बॉस ताजा खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में जब रीम शेख से पूछा गया कि वह बिग बॉस में जाना चाहेंगी तो उन्होंने बताया कि “बिग बॉस एक अलग अनुभव होगा जिसमें ड्रामा इमोशंस और चैलेंज से भरा हुआ है। मुझे लगता है मै इन चैलेंज के लिए तैयार हूं”। उनकी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रीम बिगबॉस 19 का हिस्सा बन सकती है हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Bigg Boss19,
Image Credit: Social Media

कौन है रीम शेख:

रीम शेख एक टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है उनका पूरा नाम रीम समीर शेख है। उन्होंने साल 2010 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से टीवी पर शुरुआत की। इसके अलावा वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, तुझसे है राब्ता,इश्क में मरजावां और तेरे इश्क में घायल जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जादू चला चुकी है। हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2’ में नज़र आ रही है।इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है इंस्टाग्राम पर उनके 6.2 मिलियन फॉलोवर्स है।

READ MORE

‘तमाशा घर’ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हमैरा असगर की हुई मौत घर वालों ने शव लेने से किया इनकार

Jurassic World Rebirth 6 Days Box Office Collection,जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 6 डेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts